IPL 2023 : धोनी के लिए हार्दिक ने बनाइए खास प्लानिंग, अब क्या करेंगे कैप्टन कूल?

CSK vs GT IPL 2023 : आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
hardik make special planning for dhoni in ipl 2023

hardik make special planning for dhoni in ipl 2023( Photo Credit : Twitter)

CSK vs GT IPL 2023 : आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है. यानी 1 महीने से भी कम का समय इस लीग के लिए बचा है. ऐसे में सभी फैंस रोमांच से भरपूर हैं. क्योंकि पहला ही मुकाबला आईपीएल के सबसे सफलतम कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और पिछले साल विजेता कप्तान हार्दिक पांड्या के बीच में है. सभी उम्मीद यही कर रहे हैं कि सुपर डुपर मैच देखने को मिलेगा. पहले मैच के लिए हार्दिक पांड्या जानते हैं कि सामने एक बड़ी टीम है. बड़ा कप्तान है. तो ऐसे में बड़ी प्लानिंग बनानी होगी. उसके लिए उन्होंने अपनी पूरी तैयारियां कर भी नहीं हैं. आपको बताते हैं हार्दिक की उस प्लानिंग के बारे में जो कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी को भी पीछे करेगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: रोहित को नहीं लगता पिच से डर.., अहमदाबाद में भी होगी इंदौर जैसी विकेट, कप्तान ने किया साफ

दरअसल हार्दिक पांड्या जानते हैं कि महेंद्र सिंह धोनी को अगर हराना है तो उनको उनकी चाल से ही मात दी जा सकती है. हार्दिक ने अपने सभी खिलाड़ियों को बता दिया है कि, मैच चाहे बड़े स्कोर का हो या फिर छोटे स्कोर का, हमें पूरी कोशिश ये करनी है कि आखिर तक टीम को जीत के लिए जाना है. अगर आप इस प्लान को देखेंगे तो धोनी की भी हमेशा यही सोच रहती है कि मैच के आखिर तक जाया जाए. जिससे प्रेशर दूसरी टीम पर शिफ्ट होना शुरू हो जाता है.

अगर इस प्लान को हार्दिक पांड्या पूरी तरह से अमलीजामा पहना देते हैं, तो यकीन मानिए महेंद्र सिंह धोनी को पहले मैच में बहुत टाइट फाइट मिलने जा रही है. उम्मीद तो यही करते हैं कि दोनों टीमें अपना बेस्ट देकर आईपीएल 2023 के सफर की शुरुआत करें. जिससे फैंस को भी मजा खूब आए.

यह भी पढ़ें: India vs Australia Indore Test: इंदौर पिच पर गिरी गाज, ICC ने दी बड़ी सजा

हालांकि हार्दिक के लिए भी यह सफर आसान नहीं होने वाला है. क्योंकि आईपीएल अपने पुराने रंग में नजर आएगा. जिससे कि आधे मैच सभी टीमों के घर पर होते हुए दिखाई देंगे. इससे पहले आईपीएल 2022 केवल मुंबई के कुछ चुनिंदा मैदान पर ही हो रहा था. अब नई चुनौतियां हार्दिक की टीम के सामने जरूर होंगी.

MS Dhoni GT vs CSK csk team news ms dhoni vs hardik pandya ipl-2023
      
Advertisment