WPL 2023 : ये है बैंगलोर और दिल्ली की बेस्ट ड्रीम 11 टीम, इस प्लेयर को बनाएं कप्तान!

रॉयल चैलेंजर्स महिला (RCB-W) की टीम में कप्तान स्मृति मंधाना के अलावा कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं जो टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकती हैं. रॉयल चैलेंजर्स में एलिसा, रिचा घोष, पेरी, रेनुका सिंह और मेगन शूट जैसी स्टार खिलाड़ी से जो विरोधी टीम पर भारी

author-image
Roshni Singh
New Update
rcb womens team

Smriti mandhana, Ellyse Perry( Photo Credit : RCB, Twitter)

WPL 2023, RCB-W vs DC-W Dream 11 Prediction: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन का धमाकेदार अंदाज में 4 मार्च से आगाज हो चुका है. अब इस सीजन का दूसरा मुकाबला 5 मार्च को चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स की टीम के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई करती नजर आएंगी. वहीं स्मृति मंधाना के कंधों पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जिम्मेदारी होगी.  

Advertisment

रॉयल चैलेंजर्स महिला (RCB-W) की टीम में कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के अलावा कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं जो टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकती हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में एलिसे पेरी (Ellyse Perry), रिचा घोष, पेरी, रेनुका सिंह और मेगन शूट जैसी स्टार खिलाड़ी से जो विरोधी टीम पर भारी पड़ेंगी. वहीं दिल्ली कैपिटल्स महिला (DC-W) में शेफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स  जैसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी वक्त मैच का रुख बदल सकती हैं. इसके अलावा कप्तान मेग लेनिंग भी एक स्टार खिलाड़ी हैं जो अपने बल्लेबाजी के दम पर मैच को पलट सकती हैं. ऐसे में आप इन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर अपना बेस्ट 11 टीम बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2023 : MI, CSK के बाद अब ये बनेगी सफलतम टीम, दूसरी टीमों के लिए है खतरा!

RCB W vs DC W Dream 11 Prediction :

कप्तान- स्मृति मंधाना

उप-कप्तान –शेफाली वर्मा

विकेटकीपर - तानिया भाटिया

बल्लेबाज - जेमिमा रोड्रिग्स, सोफी डिवाइन

ऑलराउंडर - एलिस पेरी, एलिस कैप्सी

गेंदबाज- रेणुका सिंह, पूनम यादव.

रॉयल चैलेंजर्स-दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन:

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला टीम-स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिस पेरी, हीथर नाईट, रिचा घोष (विकेटकीपर), दिशा कासत, श्रेयांका पाटिल, कनिका आहूजा, पूनम खुम्मार, मेगन शूट, रेणुका सिंह.

दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम - शेफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, मेग लेनिंग (कप्तान), मरिजाने कैप, लौरा हैरिस, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधती रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव, पूनम यादव.

यह भी पढ़ें: IPL 2023 : धोनी के लिए हार्दिक ने बनाइए खास प्लानिंग, अब क्या करेंगे कैप्टन कूल?

royal-challengers-bangalore-women-vs-delhi- RCB-W vs DC-W fantasy tips RCB-W vs DC-W dream 11 prediction RCB-W vs DC-W best dream 11 team Womens Premier League WPL 2023 Live Streaming RCB-W vs DC-W dream 11 team wpl 2023 Womens IPL 2023 Live RCB-W vs DC-W
      
Advertisment