WPL 2023 Final DC vs MI: वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन का चैंपियन मिल गया है. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस की टीम ने इतिहास रच दिया है. ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराकर वीमेंस प्रीमियर लीग की पहली चैंपियन टीम बन गई है. दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने अपने 20 ओवरों में 131 रन बनाए थे. जवाब में मुंबई इंडियंस ने 3 विकेट गंवाकर मैच को अपने नाम कर लिया.
132 रनों की लक्ष्य की पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को पहला झटका राधा यादव ने दिया. यास्तिका भाटिया 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. मुंबई इंडियंस को दूसरा बड़ा झटका हेली मैथ्यूज के रूप में लगा. जेस जोनसेन ने अरुणधती रेड्डी के हाथों हेली मैथ्यूज को कैच आउट कराया. मैथ्यूज ने 13 रन ही बना सकी. इसके बाद हरमनप्रीत कौर पवेलियन लौट गईं जिन्हें एलिस कैप्सी और शिखा पांडे ने मिलकर रन आउट किया. उसके बाद नेट साइवर-ब्रंट और एमेलिया केर ने मुंबई इंडियंस की पारी को आगे बढ़ाया और मैच को अपने नाम किया. नेट साइवर-ब्रंट ने 60 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेंली.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: इंतजार खत्म, IPL 2023 में बवाल मचाने रोहित शर्मा की MI से जुड़ेगा ये घातक खिलाड़ी
दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने अपने 20 ओवरों में 131 रन बनाया. दिल्ली के लिए कप्तान मेग लैनिंग ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाईं. वहीं आखिरी में आकर शिखा पांडे और राधा यादव ने तूफानी पारी खेल दिल्ली कैपिटल्स को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. मुंबई इंडियंस के लिए इस्सी वोंग और हेली मैथ्यूज ने 3-3 विकेट लिए.
यह भी पढ़ें: WPL 2023 Final: अपनी महिला टीम को सपोर्ट करने रोहित के साथ पहुंची मुंबई इंडियंस की पलटन