WPL 2023 Final: वीमेंस प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium) में खेला जा रहा है. दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने अपने 20 ओवरों में 131 रन बनाया. वहीं इस रोमांचक मुकाबले में आईपीएल (IPL) की मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी पलटन के साथ मुंबई की महिला टीम को सपोर्ट करने पहुंचे हैं.
अपनी पलटन के साथ मुंबई को सपोर्ट करने पहुंचे रोहित
वीमेंस प्रीमियर लीग ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि फाइनल मुकाबले में आईपीएल की 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम अपनी महिला टीम को सपोर्ट करने स्टेडियम में पहुंच हुई है. रोहित शर्मा भी अपनी महिला टीम का उत्साह बढ़ाने स्टेडियम पहुंचे हुए हैं. इस वीडियो में ईशान किशन भी रोहित के साथ नजर आ रहे हैं. रोहित का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
इस फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने अपने 20 ओवरों में 131 रन बनाया. दिल्ली के लिए कप्तान मेग लैनिंग ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाईं. दिल्ली कैपिटल्स सिर्फ 79 रनों पर अपना 9 विकेट गंवा चुकी थी. इसके बाद राधा यादव और शिखा पांडे ने तुफानी पारी खेल दिल्ली को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. शिखा ने 17 गेंदों पर 27 और राधा यादव ने 12 गेंदों पर 27 रनों की विस्फोटक पारी खेली. मुंबई इंडियंस के लिए इस्सी वोंग और हेली मैथ्यूज ने 3-3 विकेट लिए.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: इंतजार खत्म, IPL 2023 में बवाल मचाने रोहित शर्मा की MI से जुड़ेगा ये घातक खिलाड़ी