WPL Auction 2023: मंधाना और हरमनप्रीत पर हुई करोड़ों की बरसात, कोहली-रोहित की तरह होंगी आमने-सामने

WPL Auction 2023: मंधाना और हरमनप्रीत पर हुई करोड़ों की बरसात, कोहली-रोहित की तरह होंगी आमने-सामने

author-image
Roshni Singh
New Update
mandhana

मंधाना और हरमनप्रीत कौर( Photo Credit : Social Media)

WPL Auction 2023: वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 (Women's Premier League 2023) के पहले सीजन का ऑक्शन मुंबई (Mumbai) के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हो रहा है. महिला आईपीएल के पहले सीजन में कुल पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं. इनमें मुंबई, अहमदाबाद, लखनऊ, दिल्ली और बेंगलुरु की टीमें हैं. बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, बीसीसीआई बोर्ड सचिव जय शाह (Jay Shah) और आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने महिला प्रीमियर लीग के ऑक्शन के लोगो को रिवील किया. इस मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस की नीता अंबानी समेत कई अन्य टीमों के मालिक भी मौजूद हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल 2023 की चैंपियन बनने जा रही है सनराइजर्स हैदराबाद? SRH को मिला शुभ संकेत

मंधाना को RCB ने खरीदा

महिला आईपीएल के ऑक्शन में सबसे पहली बोली टीम इंडिया की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के नाम लगी है, उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था. स्मृति के लिए लगभग सभी टीमों ने बोली लगाई है, आखिरी में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच जंग देखने को मिली, लेकिन अंत में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बाजी मारी. आरसीबी ने मंधाना को 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: 'उम्मीद है कि अब वे दिल्ली..', कैफ ने 'डुप्लीकेट अश्विन' के बहाने कंगारुओं पर कसा तंज

हरमनप्रीत कौर को मुंबई इंडियंस ने खरीदा

टीम इंडिया (Team India) की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के नाम दूसरी बोली लगी है. उनका बेस प्राइस भी 50 लाख रुपये था, हरमनप्रीत कौर को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 1.80 करोड़ रुपये में खरीदा है. 

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज ऑलराउंडर एलिसा पेरी को भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खरीदा. आरसीबी ने उन्हें 1.70 करोड़ रुपये में अपने टीम में शामिल किया. एलिसा का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था. वहीं ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्नर को गुजरात जायंट्स ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा.

Smriti Mandhana wpl auction list smriti man Harmanpreet Kaur WPL Auction Women’s Premier League 2023 auction live streaming Women’s Premier League auction Womens Premier League Women’s Premier League 2023 auction महिला प्रीमियर लीग ऑक्शन WPL Auction 2023
      
Advertisment