IPL 2023: आईपीएल 2023 की चैंपियन बनने जा रही है सनराइजर्स हैदराबाद? SRH को मिला शुभ संकेत

साउथ अफ्रीका टी-20 लीग के फाइनल मैच में सनराइजर्स ईस्टर्न कैप ने प्रिटोरिया कैपिटल्स को 4 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया है. साउथ अफ्रीका टी20 लीग के पहले सीजन को एडन मारकरम की टीम सनराइजर्स ईस्टर्न कैप ने अपने नाम कर लिया है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
sh 01

Sunrisers Hyderabad( Photo Credit : News Nation)

IPL 2023: आईपीएल 2023 की तैयारियों में सभी टीमें जुट गई है. ऐसी उम्मीद है कि अप्रैल के पहले हफ्ते में ये लीग शुरू हो जाएगी. फैंस बेसब्री से आईपीएल के 16वें सीजन का इंतजार कर रहे हैं. वहीं टूर्नामेंट शुरू होने से पहले आईपीएल की दो बार की चैंपियन टीम सनराइर्ज हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के ट्रॉफी जीतने के शुभ संकेत मिल रहे हैं. दरअसल इस साल के बिग बैश लीग (BBL) , साउथ अफ्रीका टी20 लीग और UAE की टी20 लीग (ILT20) में जो भी टीमें चैंपियन बनी है उनके जर्सी का रंग ऑरेंज है जो सनराइजर्स का भी रंग है. ऐसे में सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई है कि क्या सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2023 में चैंपियन बनेगी? 

Advertisment

यह भी पढ़ें: IPL 2023: धोनी खेलेंगे अपना आखिरी आईपीएल! CSK टीम मैनेजमेंट की खास तैयारी

ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बिग बैश लीग (Big Bash League) का खिताब पर्थ स्कोचर्स (Perth Scorches) ने अपने नाम किया है. फाइनल मुकाबले में पर्थ स्कोचर्स ने ब्रिसबेन हीट को हराकर बिग बैश लीग 12 का चैंपियन बनी. पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम ने पांचवी बार इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया. इस फ्रेंचाइजी टीम के जर्सी का भी रंग ऑरेंज है.  publive-image

वहीं साउथ अफ्रीका टी-20 (SA20) लीग के फाइनल मैच में सनराइजर्स ईस्टर्न कैप (Sunrisers Eastern Cape) ने प्रिटोरिया कैपिटल्स को 4 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया है. साउथ अफ्रीका टी20 लीग के पहले सीजन को एडन मारकरम की टीम सनराइजर्स ईस्टर्न कैप ने अपने नाम कर लिया है. इस टीम की भी जर्सी का रंग ऑरेंज है और यह आईपीएल की सनराइजर्स हैदराबाद की ही फ्रेंचाइजी टीम है. publive-image

गल्फ जायंट्स (Gulf Giants) UAE की टी20 लीग (ILT20) की चैंपियन बन गई है. फाइनल मुकाबले में उसने डेजर्ट वाइपर्स को शिकस्त देते हुए ILT20 की पहली ट्रॉफी अपने नाम की. यहां डेजर्ट वाइपर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 146 रन बनाए थे, जवाब में गल्फ जायंट्स की टीम ने 19वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. इस टीम की भी जर्सी का रंग ऑरेंज है. publive-image

आईपीएल 2023 सनराइजर्स हैदराबाद की टीम: 

विकेटकीपर: हेनरिक क्लासेन, ग्लेन फिलिप्स,

बल्लेबाज: हैरी ब्रुक, राहुल त्रिपाठी, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्करम, ग्लेन फिलिप्स, उपेन्द्र यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, अनमोलप्रीत सिंह. 

ऑलराउंडर:  समर्थ व्यास, सनवीर सिंह, मयंक डागर, विवरांत शर्मा, अब्दुल समद, मार्को यानसेन, अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर.

गेंदबाज: उमरान मलिक, फजहलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, अकील हुसैन, आदिल रशीद, मयंक मारकंडे. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: ये 5 डेब्यूटेंट खिलाड़ी जो अपने पहले ही आईपीएल में मचाएंगे तबाही

mayank agarwal ipl 2023 ulf Giants ILT20 Champions ipl Indian Premier League 2023 Perth Scorches MS Dhoni IPL 2023 SunRisers Hyderabad Captain Rohit Sharma Sunrisers Hyderabad squad for ipl 2023 ipl-2023 srh 2023 squad Virat Kohli dhoni ipl 2023
      
Advertisment