कल शुरू हो रहा है महिला टी-20 चैलेंज, जानिए किन-किन के बीच होगी भिड़ंत

महिला आईपीएल कहा जाने वाला वीमेंस टी-20 चैलेंज सोमवार से शुरू हो रहा है. इसके लिए बीसीसीआई ने घोषणा कर दी है. इस टूर्नामेंट में भारत एवं अन्य देशों की महिला खिलाड़ी दम दिखाती नजर आएंगी.

author-image
Apoorv Srivastava
New Update
wemen t20

ipl 2022( Photo Credit : google search)

महिला टी-20 चैलेंज (Women's T20 Challenge) कल यानी सोमवार से शुरू हो रहा है. इसे प्रतीकात्मक तौर पर महिला 'आईपीएल' भी कहा जाता है क्योंकि आईपीएल की तर्ज पर इसमें भारत की ही अलग-अलग टीमें होती हैं. इसमें आईपीएल की तरह ही विदेशी खिलाड़ी भाग लेती हैं. क्रिकेट का यह टूर्नामेंट साल 2018 में शुरू हुआ था लेकिन पिछले सीजन कोविड के कारण भारत की बजाय शारजाह में यह आयोजन हुआ था. भारतीय बोर्ड इसका आयोजन नहीं करा पाया था. अब इस साल का आयोजन 23 मई से शुरू हो रहा है. 

Advertisment

इसे भी पढ़ें: South Africa T20 Series: दक्षिण अफ्रीका टी-20 सीरीज में केएल राहुल कप्तान

इस सीरीज में तीन टीमें रहेंगी. पहली टीम सुपरनोवाज, दूसरी टीम वेलोसिटी और तीसरी टीम ट्रेलब्लेजर्स हैं. सुपरनोवाज टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर के हाथ में है. वहीं, वेलोसिटी टीम की कमान दीप्ति शर्मा के पास है. तीसरी टीम ट्रेलब्लेजर्स की कमान स्मृति मंधाना के पास है. ट्रेलब्लेजर्स पिछली बार की विजेता भी है. इस तरह वह अपना खिताब बचाने उतरेगी. विदेशी खिलाड़ियों का जलवा भी इस टूर्नामेंट में देखने को मिलेगा. 

ट्रेलब्लेजर की टीम: स्मृति मंधाना (कप्तान), पूनम यादव (उप-कप्तान), अरुंधति रेड्डी, हेले मैथ्यूज, जेमिमा रोड्रिग्स, प्रियंका प्रियदर्शिनी, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, एस मेघना, सैका इशाक, सलमा खातून, शर्मिन अख्तर, सोफिया ब्राउन, सुजाता मलिक, और  एसबी  पोखरकर.

सुपरनोवा की टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया (उप-कप्तान), अलाना किंग, आयुषी सोनी, चंदू वी, डिएंड्रा डॉटिन, हरलीन देओल, मेघना सिंह, मोनिका पटेल, मुस्कान मलिक, पूजा वस्त्रकर, प्रिया पुनिया, राशि कनौजिया, सोफी एक्लेस्टोन, सुने लुस, और मानसी जोशी.

वेलोसिटी की टीम: दीप्ति शर्मा (कप्तान), स्नेह राणा (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, अयाबोंगा खाका, केपी नवगिरे, कैथरीन क्रॉस, कीर्ति जेम्स, लौरा वोल्वार्ड्ट, माया सोनवणे, नत्थाकन चैंथम, राधा यादव, आरती केदार, शिवली शिंदे, सिमरन बहादुर, यास्तिका भाटिया, और  प्रणवी चंद्र.

ये है टूर्नामेंट का शेड्यूल

पहला मैच : 23 मई 2022 – शाम 7:30 बजे – ट्रेलब्लेजर बनाम सुपरनोवा

दूसरा मैच : 24 मई 2022 – दोपहर 3:30 बजे – सुपरनोवा बनाम वेलोसिटी

तीसरा मैच : 26 मई 2022 – शाम 7:30 बजे – वेलोसिटी बनाम ट्रेलब्लेजर

फाइनल: 28 मई 2022 – शाम 7:30 बजे

नोट : महिला टी-20 चैलेंज 2022 के सभी मुकाबले पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेल जाएंगे.

Source : Sports Desk

latest cricket news Women's T20 Challenge Women Cricket Team टी20 वर्ल्ड कप वीमेन क्रिकेट टीम लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
      
Advertisment