Womens T20 Challenge : अजेय सुपरनोवाज की निगाह लगातार तीसरे खिताब पर

वेलोसिटी ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में सुपरनोवाज के साथ खेले जा रहे महिला टी-20 चैलेंज के अपने पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

वेलोसिटी ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में सुपरनोवाज के साथ खेले जा रहे महिला टी-20 चैलेंज के अपने पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
Womens T20 Challenge

Womens T20 Challenge ( Photo Credit : https://twitter.com/IPL/status/1323984329140183040)

वेलोसिटी ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में सुपरनोवाज के साथ खेले जा रहे महिला टी-20 चैलेंज के अपने पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमों ने अब तक एक-दूसरे के साथ दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में सुपरनोवाज को जीत मिली है. वेलोसिटी की कप्तानी मिताली राज जबकि सुपरनोवाज की कप्तानी हरमनप्रीत कौर कर रही हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा की कमजोरी का फायदा उठाएंगे शिखर धवन, क्‍वालीफायर 1 से पहले कही बड़ी बात 

भारतीय महिला क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के अलावा इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज की खिलाड़ी तीसरे महिला टी20 चैलेंज में एक दूसरे के खिलाफ अपना कौशल और दमखम दिखाएंगे. इस टूर्नामेंट में चार मैच होंगे जिसमें तीन टीमें मौजूदा चैंपियन सुपरनोवाज, पिछले साल का उप विजेता वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर्स भाग लेंगी. ये तीनों टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी जिसके बाद नौ नवंबर को फाइनल होगा. टूर्नामेंट में श्रीलंका, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की खिलाड़ी भी भाग ले रही हैं. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम सुपरनोवाज ने अब तक पिछले दोनों टूर्नामेंट में अपने सभी मैच जीते हैं. वह अपने अभियान की शुरुआत मिताली राज की अगुवाई वाले वेलोसिटी टीम के खिलाफ करेगी और उसकी निगाह लगातार तीसरा खिताब जीतने पर टिकी रहेगी. 

यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा की चोट और टीम इंडिया में न चुने जाने पर सवाल, जानिए क्‍या है नया अपडेट

हरमनप्रीत पिछले टूर्नामेंट में शानदार फार्म में थी. उन्होंने तीन मैचों में से दो में अर्धशतक जमाए. फाइनल में उनकी 37 गेंदों पर 51 रन की पारी ने जीत में अहम भूमिका निभाई थी. भारत की टी20 कप्तान अपनी शानदार फार्म में वापसी करने की कोशिश करेंगी. इस साल के शुरू में आस्ट्रेलिया में महिला विश्व टी20 में उन्होंने लचर प्रदर्शन किया था. हरमनप्रीत ने पांच मैचों में 6.00 की औसत से रन बनाए जिसका खामियाजा भारत ने भुगता और उसे उप विजेता से संतोष करना पड़ा. जेमिमा रोड्रिग्स पर भी सभी की निगाहें टिकी रहेंगी. पिछले सत्र में मुंबई की इस क्रिकेटर ने सर्वाधिक 123 रन बनाए थे और उन्हें टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था. विरोधी टीम में मिताली आगे बढ़कर नेतृत्व करने के लिये तैयार होगी. 

यह भी पढ़ें : IPL Qualifier 1 : दिल्‍ली को पहली बार फाइनल में पहुंचने से कैसे रोकेगी मुंबई

पिछले साल आखिरी ओवर में चार विकेट गंवाने से उनकी टीम को हार झेलनी पड़ी थी और अब उनकी टीम उसका बदला चुकता करने की कोशिश करेगी. वेलोसिटी का दारोमदार काफी हद तक 16 वर्षीय शैफाली वर्मा पर टिका रहेगा जिन्होंने विश्व टी20 में सर्वाधिक नौ छक्के लगाए थे. सभी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कोविड-19 के कारण फरवरी-मार्च में महिला विश्व टी20 के बाद पहली बार मैदान पर दिखेंगे. इसलिए उनके फिटनेस स्तर को देखना दिलचस्प होगा. टूर्नामेंट में थाईलैंड के सलामी बल्लेबाज नाथकन चंथाम भी हिस्सा लेंगी जिन्होंने विश्व टी20 में अपने देश की तरफ से पहला अर्धशतक जमाया था. वह टूर्नामेंट में खेलने वाली पहली एसोसिएट क्रिकेटर हैं. वह ट्रेलब्लेजर्स की तरफ से खेलेगी जिसकी कप्तान भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना हैं. ट्रेलब्लेजर्स की टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी, इंग्लैंड की स्पिनर सोफी एक्लेसटोन और वेस्टइंडीज की स्टार डींड्रा डोटिन शामिल हैं. 
बीसीसीआई ने 2018 में इस टूर्नामेंट की शुरुआत की थी. पहले टूर्नामेंट में केवल एक मैच मुंबई में खेला गया था. तब हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाले सुपरनोवाज ने ट्रेलब्लेजर्स को तीन विकेट से हराया था. सभी मैच शारजाह में खेले जाएंगे.  पहला मैच शाम सात बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा. 

यह भी पढ़ें : IPL 2020 में नहीं चला इन दिग्‍गजों का जादू, एमएस धोनी सहित सात खिलाड़ी शामिल

सुपरनोवाज: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमाह रोड्रिग्स (उप कप्तान), चमारी अटापट्टू, प्रिया पुनिया, अनुजा पाटिल, राधा यादव, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शशिकला सिरीवर्धने, पूनम यादव, शकीरा सेल्मन, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, आयुषी सोनी, अयाबोंगा खाका और मुस्कान मलिक 
वेलोसिटी : मिताली राज (कप्तान), वेदा कृष्णमूर्ति (उप कप्तान), शैफाली वर्मा, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), एकता बिष्ट, मानसी जोशी, शिखा पांडे, देविका वैद्य, सुश्री दिब्यादर्शनी, मनाली दक्षिणिनी, लीघ कास्पेरेक, डैनियल वाइट, सुन लूस, जहाँआरा आलम और एम अनघा. 
ट्रेलब्लेज़र्स : स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उप कप्तान), पूनम राउत, ऋचा घोष, डी हेमलता, नुज़हत परवीन (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, झूलन गोस्वामी, सिमरन दिल बहादुर, सलमा खातून, सोफी एक्लेस्टोन, नाथकन चंथाम, डींड्रा डोटिन और काशवी गौतम.

Source : Agency

bcci Harmanpreet Kaur Mithali Raj Women T20 Challenger
Advertisment