Jasprit Bumrah: चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद क्या आईपीएल 2025 में खेल पाएंगे जसप्रीत बुमराह?

Jasprit Bumrah: तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं, लेकिन अब सवाल ये है कि क्या वह IPL 2025 का हिस्सा होंगे या नहीं?

Jasprit Bumrah: तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं, लेकिन अब सवाल ये है कि क्या वह IPL 2025 का हिस्सा होंगे या नहीं?

author-image
Sonam Gupta
New Update
jasprit bumrah injury update

jasprit bumrah injury Photograph: (Social media)

Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं. लोअर बैक इंजरी के चलते उन्हें इस आईसीसी टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा, जिसकी पुष्टि खुद बीसीसीआई ने भी कर दी है. लेकिन, अब सवाल उठता है कि क्या वह आईपीएल 2025 तक फिट हो जाएंगे? या फिर वह 18वें आईपीएल सीजन में खेलेंगे या नहीं.

Advertisment

जसप्रीत बुमराह को कौन सी इंजरी हुई है?

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लोअर बैक इंजरी के कारण आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार को इसकी पुष्टि कर दी. जाहिर तौर पर बुमराह की इंजरी को लेकर बीसीसीआई कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहता.

ऐसे में एक सवाल ये भी उठता है कि अब उन्हें पूरी तरह से फिट होकर मैदान पर लौटने में कितना वक्त लगेगा. कुछ वक्त पहले रिपोर्ट्स सामने आई थीं, जिसमें दावा किया गया था कि बुमराह की चोट गंभीर है और उन्हें इससे उबरने में 4-6 महीने लग सकते हैं. हालांकि, बोर्ड की ओर से बुमराह की इंजरी पर ऐसी कोई अपडेट नहीं दी गई है.

क्या IPL 2025 मिस कर सकते हैं बुमराह?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से जसप्रीत बुमराह का बाहर होना भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका है. मगर, अब ये झटका मुंबई इंडियंस को भी लग सकता है. दरअसल, रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बुमराह को मैदान पर वापसी में 4-6 महीने का वक्त लग सकता है.

यदि ये दावा सही साबित होता है, तो बुमराह आईपीएल के 18वें सीजन को मिस कर सकते हैं. हालांकि, सोशल मीडिया पर कई यूजर्स पोस्ट करके ये कहते दिख रहे हैं कि बुमराह भले ही चैंपियंस ट्रॉफी मिस कर रहे हैं, लेकिन वह IPL 2025 में खेलते दिखेंगे.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले थे मुकाबले

भारतीय क्रिकेट टीम ने दिसंबर-जनवरी में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया, जहां जसप्रीत बुमराह ने लगातार सभी मैचों में हिस्सा लिया. उन्हें बिना आराम दिए हर मैच खिलाया जा रहा था. लेकिन, तभी सिडनी में खेले जा रहे आखिरी टेस्ट मैच में उन्हें कमर में दर्द महसूस हुआ और बीच मैच से ही वह मैदान छोड़कर बाहर चले गए थे. उसके बाद से ही वह अपनी फिटनेस हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऐसी है भारतीय टीम, इन 15 खिलाड़ियों को मिला है मौका

sports news in hindi cricket news in hindi jasprit bumrah ipl-news-in-hindi indian premier league Jasprit Bumrah Injury Indian Premier League 2025 आईपीएल आईपीएल 2025 चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जसप्रीत बुमराह
      
Advertisment