/newsnation/media/media_files/2025/05/01/H4aEW4EZ93FRXF8JL7vW.jpg)
RR vs MI: मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिंक जर्सी में क्यों उतरे राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी, ये है वजह (Social Media)
RR vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 50वां मैच राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है. राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. अब मुंबई इंडियंस की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी है. वहीं राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी इस मैच में पूरे पिंक जर्सी में खेलने उतरे हैं. चलिए जानते हैं इसके पीछे की वजह क्या है.
मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिंक जर्सी में उतरे राजस्थान के खिलाड़ी
RR vs MI के बीच खेले जा रहे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी पूरी गुलाबी जर्सी पहनकर उतरी है. राजस्थान रॉयल्स के अनुसार पिंक प्रॉमिस" अभियान के तहत, फ्रेंचाइजी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले मैच में उनके खिलाड़ी द्वारा लगाए गए प्रत्येक छक्के के बदले में छह घरों में सोलर पैनल लगाने का वादा किया है.
All-Pink for the women of Rajasthan, for Pinky Devi! 💗
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 1, 2025
Every six hit will power six homes with solar energy today. 🔥 pic.twitter.com/4QvWXP9SUW
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस:रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमराह.
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, फजलहक फारूकी.
मुंबई इंडियंस इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट:राज बावा, सत्यनारायण राजू, रॉबिन मिंज, रीस टॉपले, कर्ण शर्मा
राजस्थान रॉयल्स इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट:शुभम दुबे, तुषार देशपांडे, कुणाल सिंह राठौड़, युद्धवीर सिंह चरक, क्वेना मफाका.
टॉप पर पहुंची मुंबई इंडियंस, RR प्लेऑफ से हो जाएगी बाहर
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम राजस्थान रॉयल्स को हरा देती है तो वो आईपीएल 2025 के प्वाइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) पर टॉप पर पहुंच जाएगी. इस वक्त हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस 12 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है. वहीं राजस्थान की टीम आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो जाएगी. राजस्थान की टीम अब तक 10 मैच खेल चुकी है. इस दौरान सिर्फ 3 में जीत दर्ज की है. RR इस वक्त 6 अंक के साथ 8वें नंबर पर हैं.
यह भी पढ़ें: IPL Records: क्या कभी नहीं टूट पाएगा क्रिस गेल का ये महारिकॉर्ड? अब तक कोई नहीं पहुंच पाया आसपास
यह भी पढ़ें: Virat Kohli से उम्र में कितनी बड़ी हैं अनुष्का शर्मा? क्या जानते हैं आप