Who is Smaran Ravichandran: पंजाब किंग्स को हराकर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम हार का सिलसिला तोड़कर जीत की पटरी पर लौट आई है. ऐसे में अब SRH हर हाल में जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी. इस बीच फ्रेंचाइजी ने चोटिल एडम जंपा के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है. पैट कमिंस की टीम ने कर्नाटक के स्मरण रविचंद्रन को अपने साथ जोड़ लिया है.
कौन हैं स्मरण रविचंद्रन?
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एडम जंपा को सनराइजर्स हैदराबाद ने मेगा ऑक्शन से अपने साथ जोड़ा था. लेकिन, वह इंजरी के चलते IPL 2025 से बाहर हो गए हैं. अब SRH ने सोशल मीडिया के जरिए जंपा के रिप्लेसमेंट का घोषणा कर दी है. फ्रेंचाइजी ने कर्नाटक के स्मरण रविचंद्रन को अपने साथ जोड़ा है.
स्मरण रविचंद्रन एक बाएं हाथ के बल्लेबाज़ हैं, जो घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेलते हैं। उन्होंने अब तक 7 फर्स्ट क्लास, 10 लिस्ट ए और 6 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 1100 से अधिक रन बनाए हैं. SRH ने उन्हें 30 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा है.
स्मरण रविचंद्रन का घरेलू प्रदर्शन
IPL 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में स्मरण रविचंद्रन ने 30 लाख रुपये की बेस प्राइज से अपना नाम ड्राफ्ट किया था. लेकिन, वहां उन्हें खरीदने में किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई और वह अनसोल्ड ही रह गए. उन्होंने कर्नाटक की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल मैच में खिताबी जीत दिलाने के लिए शतक लगाया.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में स्मरण ने 7 मैच खेले हैं, जिसमें 64.50 के औसत से 516 रन बनाए हैं. इसमें उनके बल्ले से 2 शतक भी आए हैं. वहीं, लिस्ट के 10 मैचो में 433 रन बनाए हैं. T20s के 6 मैचों में 170 की स्ट्राइक रेट से 170 रन बनाए हैं, जिसमें एक फिफ्टी भी आई.
ये भी पढ़ें: MS Dhoni बने IPL में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज, लगाई सबसे खास 'डबल सेंचुरी'
ये भी पढ़ें: IPL 2025: बीच सीजन बढ़ गई पंजाब किंग्स की मुश्किलें, सबसे घातक गेंदबाज हुआ रूल्ड आउट
ये भी पढ़ें: IPL 2025 : इन 3 बल्लेबाजों में है ताकत, तोड़ सकते हैं क्रिस गेल का 175 रन वाला रिकॉर्ड, नंबर-2 पहुंच चुका है बेहद करीब
ये भी पढ़ें: Shaik Rasheed: कौन हैं 20 साल के शेख रशीद? MS Dhoni ने डेवन कॉन्वे को ड्रॉप कर CSK प्लेइंग XI में दिया है मौका