Aaj ka Rashifal VIDEO: कैसा रहेगा आपका आज का दिन, वीडियो में जानें पंडित अरविंद त्रिपाठी से
Vastu Tips: किचन में जाने के बाद महिलाएं ना करें ये काम, वरना पूरा परिवार होगा परेशान
Sawan 2025: सावन में इस तरीके से करें भोलेनाथ की पूजा, प्रसन्न होंगे शिवजी
Rishi Sunak New Job: ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को मिल गई नौकरी, मिलेगी इतनी सैलरी
उत्तर प्रदेश में बनेगा नया रिकॉर्ड, लगेंगे 37 करोड़ पौधे
'वो एक योद्धा है', पैट कमिंस ने इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के लिए कही ये बात, 100 टेस्ट खेलने पर जमकर की तारीफ
नोएडा : चार मंजिला घर में लगी भीषण आग, 100 लोग छत पर फंसे, रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया
शराब पीकर सो गया था ये सुपरस्टार, 3 बजे उठकर फिर पी व्हिस्की, सुबह हुई तो कमरे में मिला शव
केएल राहुल को खूब भाता है लॉर्ड्स का मैदान, पिछली बार खेली थी एक यादगार पारी, भारत को दिलाई थी जीत

Smaran Ravichandran: कौन हैं स्मरण रविचंद्रन? जिसकी सनराइजर्स हैदराबाद में हुई अचानक एंट्री

Who is Smaran Ravichandran: सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने चोटिल खिलाड़ी एडम जंपा के रिप्लेसमेंट के रूप में स्मरन रविचंद्रन को अपने साथ जोड़ लिया है.

Who is Smaran Ravichandran: सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने चोटिल खिलाड़ी एडम जंपा के रिप्लेसमेंट के रूप में स्मरन रविचंद्रन को अपने साथ जोड़ लिया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Who is smaran ravichandran who is replacement of adam zampa for srh in ipl 2025

Who is smaran ravichandran who is replacement of adam zampa for srh in ipl 2025 Photograph: (social media)

Who is Smaran Ravichandran: पंजाब किंग्स को हराकर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम हार का सिलसिला तोड़कर जीत की पटरी पर लौट आई है. ऐसे में अब SRH हर हाल में जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी. इस बीच फ्रेंचाइजी ने चोटिल एडम जंपा के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है. पैट कमिंस की टीम ने कर्नाटक के स्मरण रविचंद्रन को अपने साथ जोड़ लिया है.

Advertisment

कौन हैं स्मरण रविचंद्रन?

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एडम जंपा को सनराइजर्स हैदराबाद ने मेगा ऑक्शन से अपने साथ जोड़ा था. लेकिन, वह इंजरी के चलते IPL 2025 से बाहर हो गए हैं. अब SRH ने सोशल मीडिया के जरिए जंपा के रिप्लेसमेंट का घोषणा कर दी है. फ्रेंचाइजी ने कर्नाटक के स्मरण रविचंद्रन को अपने साथ जोड़ा है.

स्मरण रविचंद्रन एक बाएं हाथ के बल्लेबाज़ हैं, जो घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेलते हैं। उन्होंने अब तक 7 फर्स्ट क्लास, 10 लिस्ट ए और 6 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 1100 से अधिक रन बनाए हैं. SRH ने उन्हें 30 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा है.

स्मरण रविचंद्रन का घरेलू प्रदर्शन

IPL 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में स्मरण रविचंद्रन ने 30 लाख रुपये की बेस प्राइज से अपना नाम ड्राफ्ट किया था. लेकिन, वहां उन्हें खरीदने में किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई और वह अनसोल्ड ही रह गए. उन्होंने कर्नाटक की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल मैच में खिताबी जीत दिलाने के लिए शतक लगाया.

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में स्मरण ने 7 मैच खेले हैं, जिसमें 64.50 के औसत से 516 रन बनाए हैं. इसमें उनके बल्ले से 2 शतक भी आए हैं. वहीं, लिस्ट के 10 मैचो में 433 रन बनाए हैं. T20s के 6 मैचों में 170 की स्ट्राइक रेट से 170 रन बनाए हैं, जिसमें एक फिफ्टी भी आई.

ये भी पढ़ें: MS Dhoni बने IPL में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज, लगाई सबसे खास 'डबल सेंचुरी'

ये भी पढ़ें: IPL 2025: बीच सीजन बढ़ गई पंजाब किंग्स की मुश्किलें, सबसे घातक गेंदबाज हुआ रूल्ड आउट

ये भी पढ़ें: IPL 2025 : इन 3 बल्लेबाजों में है ताकत, तोड़ सकते हैं क्रिस गेल का 175 रन वाला रिकॉर्ड, नंबर-2 पहुंच चुका है बेहद करीब

ये भी पढ़ें: Shaik Rasheed: कौन हैं 20 साल के शेख रशीद? MS Dhoni ने डेवन कॉन्वे को ड्रॉप कर CSK प्लेइंग XI में दिया है मौका

Adam Zampa IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi indian premier league ipl updates in hindi Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 आईपीएल इंडियन प्रीमियर लीग 2025 इंडियन प्रीमियर लीग Smaran Ravichandran
      
Advertisment