IPL 2025: कौन हैं रजत पाटीदार जिन्हें मिली RCB की कमान, 4 साल की कड़ी मेहनत से मिला ये मुकाम

IPL 2025: RCB ने रजत पाटीदार को नया कप्तान बनाया है. लेकिन उनके लिए इस मुकाम तक पहुंचना आसानी नहीं रहा. एक वक्त तो ऐसा भी था जब RCB ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया था.

IPL 2025: RCB ने रजत पाटीदार को नया कप्तान बनाया है. लेकिन उनके लिए इस मुकाम तक पहुंचना आसानी नहीं रहा. एक वक्त तो ऐसा भी था जब RCB ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया था.

author-image
Sonam Gupta
New Update
rajat patidar new captain struggle story

rajat patidar new captain struggle story Photograph: (Social media)

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने ऐलान कर दिया है कि रजत पाटीदार आईपीएल 2025 में उनके कप्तान होंगे. 31 साल का ये खिलाड़ी पिछले 4 सालों से फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं और लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. रजत जब पहली बार टीम में आए थे, तब उनकी सैलरी सिर्फ 20 लाख रुपये थी, लेकिन आज उनकी सैलरी 11 करोड़ है और अब वह टीम का नेतृत्व भी करेंगे. 

Advertisment

टीम से कर दिया था बाहर

आईपीएल 2021 से पहले हुई नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू की टीम ने रजत पाटीदार को 20 लाख रुपये की बेस प्राइज पर खरीदकर अपने साथ जोड़ा था. इस सीजन में उन्होंने सिर्फ 4 मुकाबले ही खेले, जिसमें 71 रन बनाए थे. इस प्रदर्शन के बाद रजत पाटीदार को टीम ने रिलीज कर दिया था. फिर फ्रेंचाइजी ने अगले सीजन हुए मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी पर बोली  भी नहीं लगाई थी और वह अनसोल्ड रह गए थे.

2022 में वापस लौटे रजत

IPL 2021 के बाद RCB ने रजत पाटीदार को रिलीज कर दिया था. इसके बाद ये खिलाड़ी 20 लाख रुपये की बेस प्राइज के साथ नीलामी में आया, लेकिन उसे खरीददार नहीं मिला और वह अनसोल्ड ही रह गया. हां, जिस आरसीबी ने आज रजत को कप्तान बनाया है, उसने उस वक्त उसे 20 लाख में भी नहीं खरीदा था. मगर, फिर बीच सीजन आईपीएल 2022 में रजत को चोटिल लवनिथ सिसोदिया की जगह पर 20 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा और तब से ये खिलाड़ी फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं.

11 करोड़ में RCB ने किया रिटेन

वक्त बीतने के साथ ही रजत एक मैच विनर प्लेयर बनकर उभरे और फ्रेंचाइजी ने उन्हें अपने साथ बरकरार रखा. आरसीबी ने रजत को IPL 2025 से पहले 11 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया था यानि कप्ताना साहब की सैलरी 11 करोड़ होने वाली है.

RCB के लिए 27 मैच खेल चुके हैं रजत 

रजत पाटीदार ने अब तक अपने करियर में 27 आईपीएल मैच खेले हैं. जहां, उन्होंने 158.85 की स्ट्राइक रेट और 34.74 के औसत से 799 रन बनाए हैं. पिछले सीजन तो उन्होंने RCB के लिए कई अहम पारियां खेली थीं और पूरे सीजन में 177.13 की स्ट्राइक रेट और 30.38 के औसत से 395 रन बनाए थे. 

ये भी पढ़ें: Rajat Patidar: कप्तानी में कैसा है रजत पाटीदार का ट्रैक रिकॉर्ड? इन टूर्नामेंट में संभाल चुके हैं टीम की कमान

ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल के 17 सालों में कितनी बार प्लेऑफ में पहुंची है RCB और कब-कब खेले FINAL?

आईपीएल IPL 2025 ipl-news-in-hindi आईपीएल 2025 Indian Premier League 2025 cricket news in hindi sports news in hindi ipl indian premier league
Advertisment