Advertisment

CSK Vs SRH: कब, कहां और कैसे देखें धोनी-वॉर्नर की टक्कर

आईपीएल 13 (IPL) का 29वां मैच एम एस धोनी (MS Dhoni) की लगातार हार झेल रही चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और पिछले मैच मे हार का स्वाद चख चुकी डेविड वॉर्नर (David Warner) की सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच होने वाला है.

author-image
Ankit Pramod
New Update
SRH vs CSK Playing XI

आईपीएल ( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

आईपीएल 13 (IPL) का 29वां मैच एम एस धोनी (MS Dhoni) की लगातार हार झेल रही चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और पिछले मैच मे हार का स्वाद चख चुकी डेविड वॉर्नर (David Warner) की सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच होने वाला है. दोनों टीमों की हालत प्वाइंट्स टेबल पर बुरी है. पहले भी ये दोनों एक दूसरे के खिलाफ खेल चुकी है और पिछली बार हैदराबाद ने चेन्नई को हराया था. अब चेन्नई सुपरकिंग्स के पास अच्छा मौका है अपना बदला लेने का क्योंकि मैदान भी वहीं है और टीम भी.

कहां होने वाला है ये मैच?

तीन बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और साल 2016 में खिताब को जीत चुकी सनराइजर्स हैदराबाज का मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाला है. इस बार यहां आईपीएल के 24 मुकाबले होने हैं लेकिन अभी तक इस मैदान पर 12 मैच खेले जा चुके हैं और 13 वां मुकाबला होने वाला है.  दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अभी तक कुछ 61 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 34 बार मुकाबले को जीता है जबकि 26 बार टीम ने लक्ष्य को का पीछा करते हुए बाजी अपने नाम की है. आईपीएल में देखा जा रहा है कि दुबई में भी जो पहले पहले बल्लेबाजी करता है वो ज्यादा बार जीत दर्ज कर रहा है. 

CSK और SRH के मैच को कब, कहां कैसे देखें LIVE

चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबले को लाइव स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके अलावा फैंस इसको लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए भी देख सकते हैं. लाइव स्ट्रीमिंग के लिए क्रिकेट फैंस हॉटस्टार ऐप और रिलायंस जियो के साथ एयरटेल पर भी इसका आनंद उठा सकते हैं. मैच का टॉस 7 बजे होने वाला है और 7:30 बजे इसकी पहली गेंद डाली जाएगी. खास बात ये है कि दोनों टीमें यहां आईपीएल सीजन 13 में खेल चुकी है. वहीं दोनों का पहले भी सामना हो चुका है.

ये भी पढ़ें: आधा IPL खत्म, यहां जानिए 8 टीमों की पूरी कहानी

चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, पीयूष चावला, ड्वेन ब्रावो, कर्ण शर्मा, शेन वाटसन, शार्दूल ठाकुर, अंबाती रायडू, मुरली विजय, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, दीपक चाहर, लुंगी एनगिडी, मिशेल सैंटनर, केएम. आसिफ, नारायण जगदीशन, मोनू कुमार, रितुराज गायकवाड़, आर. साई किशोर, जोश हेजलवुड, सैम करन.

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, रिद्धिमान साहा, अब्दुल समद, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, जैसन होल्डर, अभिषेक शर्मा, बी संदीप, संजय यादव, फैबियन एलेन, पृथ्वी राज यरा, खलील अहमद, संदीप शर्मा, शाहबाज़ नदीम, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टानलेक, टी नटराजन, बासिल थम्पी.

Source : Sports Desk

chennai-super-kings. hotstar Cricket Live Streaming srh-vs-csk IPL Live streaming sunrisers-hyderabad Live Streaming Online
Advertisment
Advertisment
Advertisment