IPL प्लेयर्स की मिनिमम सैलरी भी है इतनी, जितने में आ जाएगी लग्जरी कार

IPL : क्या आपको पता है कि आईपीएल की सबसे कम सैलरी कितनी होती है? आइए आपको बताते हैं...

IPL : क्या आपको पता है कि आईपीएल की सबसे कम सैलरी कितनी होती है? आइए आपको बताते हैं...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
What is the lowest salary in IPL

What is the lowest salary in IPL( Photo Credit : Social Media)

IPL : दुनिया की सबसे अमीर फ्रैंचाइजी लीग में टीमें ऑक्शन में टीमें खिलाड़ियों को खरीदने के लिए बड़ी-बड़ी बोलियां लगाती हैं. टीमों के बीच बिडिंग वॉर का फायदा अक्सर प्लेयर को होता है. लगभग हर ऑक्शन में बिडिंग के नए रिकॉर्ड्स बनते हैं. आईपीएल 2023 में सैम करन 18.50 करोड़ की बोली के साथ ही IPL ऑक्शन में बिकने वाले सबसे महंगे प्लेयर बन गए. मगर, क्या आपको पता है कि आईपीएल की सबसे कम सैलरी कितनी होती है? आइए आपको बताते हैं...

Advertisment

IPL की सबसे कम सैलरी कितनी है?

IPL में प्लेयर्स एक बेस प्राइज के साथ ऑक्शन के लिए अपना नाम ड्राफ्ट करते हैं. ऐसे में जो सबसे कम बेस प्राइज होती है, वह फिलहाल 20 लाख रुपये होती है और कई प्लेयर्स को फ्रेंचाइजी बेस प्राइस पर खरीद लेते हैं. ऐसे में ये कहा जा सकता है कि आईपीएल में जो सबसे कम सैलरी होती है, वह 20 लाख रुपये है. हालांकि, इससे पहले आईपीएल में पहले मिनिमम बेस प्राइस 10 लाख होती थी. वहीं, अधिकतम बेस प्राइस की बात करें, तो 2 करोड़ फिलहाल मैक्सिमम बेस प्राइस है. 

ये भी पढ़ें : Mohammed Shami : IPL में गुजरात शमी को देता है बेहद कम पैसे, राशिद की सैलरी से आधी भी नहीं है रकम

सैलरी के अलावा कैसे कमाई करते हैं प्लेयर्स?

IPL में खिलाड़ियों की कमाई का जरिया सिर्फ सैलरी ही नहीं है बल्कि उन्हें विज्ञापन भी मिलते हैं, जिससे वह मोटी कमाई करते हैं. आपने अक्सर टूर्नामेंट के दौरान देखा होगा कि यंगस्टर्स से लेकर सीनियर प्लेयर तक सभी एडवरटाइजमेंट करते हैं. बताते चलें, आईपीएल 2024 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन 19 दिसंबर को यूएई के कोका-कोला एरिना में होगा. इसके लिए 333 प्लेयर्स को शॉर्टलिस्ट किया गया है, मगर ज्यादा से ज्यादा 77 प्लेयर ही खरीदे जाएंगे. रिपोर्ट्स की मानें, तो ऑक्शन में जाने से पहले सभी 10 टीमों को 5-5 लाख रुपये एक्स्ट्रा दिए जाएंगे, ताकि टीमें और खुलकर खरीददारी कर सकें और अपनी कमजोरियों को दूर कर स्क्वाड को मजबूत बन सकें.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya : हार्दिक को कप्तान बनाना है MI का सही फैसला, आंकड़ें देख आपको भी हो जाएगा यकीन

ये भी पढ़ें : Rohit Sharma : धोनी की CSK में होगी रोहित शर्मा की एंट्री! हिटमैन की पत्नी रितिका सजदेह ने दिया बड़ा संकेत

Source : Sports Desk

sports news in hindi cricket news in hindi ipl-auction-2024-players-list-name IPL 2024 ipl 2024 auction IPL auction 2024 list ipl 2023 auction date What is the lowest salary in IPL IPL Auction 2024 Live
      
Advertisment