Punjab Kings: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 में सनसनी मचा दी. केकेआर के खिलाफ उन्होंने 111 रनों के स्कोर को डिफेंड किया. मैच के बाद प्रीति जिंटा चहल से कुछ कहती हुईं नजर आईं.
Punjab Kings: मुल्लांपुर में केकेआर के खिलाफ मैच में पंजाब किंग्स ने शानदार जीत दर्ज की. कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम इस मैच में 111 रनों के छोटे से स्कोर का भी पीछा नहीं कर पाई. पंजाब की जीत में उनकी हीरो लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल रहे. दाएं हाथ के गेंदबाज ने चार ओवर के अपने स्पेल में महज 28 रन देकर 4 बल्लेबाजों का शिकार किया. जिसमें अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह व रमनदीप सिंह के विकेट शामिल रहे. इस मैच विनिंग प्रदर्शन के लिए चहल को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
टीम की मालकिन प्रीति जिंटा ने यूजी को ये अवॉर्ड दिया. वहीं मैच समाप्त होने के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री पंजाब के खिलाड़ी की जमकर सराहना करती नजर आईं. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में प्रीति चहल को गले से लगाती हुईं दिखीं. इस दौरान उन्होंने धुरंधर स्पिनर से कहा, "मुझे आपके ऊपर गर्व है."
ये भी पढ़ें: IPL 2025: सुनील नरेन के अलावा ये खिलाड़ी भी "गेज टेस्ट" में हुए फेल, पंजाब के खिलाफ मैच में फंसे