IPL 2022: हैदराबाद को लगा झटका, हुए दो खिलाड़ी टीम से बाहर

हैदराबाद के दो खिलाड़ी वाशिंगटन सुन्दर (Washington Sundar) और टी नटराजन (T Natarajan) चोटिल हो गए हैं. वाशिंगटन सुन्दर पहले भी चोटिल होने के कारण टीम से कुछ मुकाबलों में बाहर बैठे थे.

author-image
Radha Agrawal
New Update
Sunrisers Heydrabad

Sunrisers Heydrabad ( Photo Credit : Still Image )

आईपीएल (IPL 2022) में रोमांचक मुकाबले लगातार खेले जा रहे हैं. आईपीएल (IPL 2022) में हर दिन कभी किसी को चोट लगती है तो कभी कोई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन दे रहा है. इन्ही सब के चलते हैदराबाद (SRH) के लिए अब मुश्किलें खड़ी हो गई हैं. हैदराबाद के दो खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं. हैदराबाद लगातार शानदार प्रदर्शन देने के कारण लगातार दो हार के बाद अब चौथे स्थान पर मौजूद है. हैदराबाद के दो खिलाड़ी वाशिंगटन सुन्दर (Washington Sundar) और टी नटराजन (T Natarajan) चोटिल हो गए हैं. वाशिंगटन सुन्दर पहले भी चोटिल होने के कारण टीम से कुछ मुकाबलों में बाहर बैठे थे. लेकिन अब उनके हाथ में दोबारा से उसी जगह चोट लग गई हैं जिस हाथ से वह गेंदबाजी करते हैं. इसी कारण से वाशिंगटन सुन्दर ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ गेंदबाजी नहीं की.

Advertisment

यह चोट उनको चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फील्डिंग करते हुए लगी है. अब इसका नतीजा यह हो सकता है कि वह दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में बाहर हो सकते हैं.  इतना ही नई चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में हैदराबाद का एक और खिलाड़ी चोटिल हो गया. यह खिलाड़ी टी नटराजन हैं. चोट लगने के कारण टी नटराजन भी कुछ समय के लिए बाहर हो सकते हैं. कल के मुकाबले में हैदराबाद ने पूरी कोशिश की चेन्नई से मुकाबले में जीत हासिल कर ले लेकिन हैदराबाद नाकाम हो गई.

यह भी पढ़ें : KKR के इस खिलाड़ी से काफी थी उम्मीदें, लगातार फ्लॉप के बाद सभी हैं निराश

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने कल बहुत ही शानदार प्रदर्शन दिया है. कल के मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने डेवॉन कॉन्वे (Devon Conway) के साथ मिलकर इस सीजन की सबसे बड़ी पार्टनरशिपिंग की. जिसके बाद से सभी उनकी तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर लोगों की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं. उम्मीद है कि चेन्नई आगे भी ऐसे ही अच्छा करती रहे. 

Washington Sundar Ruturaj Gaikwad Devon Conway IPL Latest News T Natarajan csk delhi-capitals ipl news story ipl-2022 ipl breaking news
      
Advertisment