IPL 2025: आईपीएल 2025 में आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स मुकाबला कई मायनों में खास बना. पंजाब की टीम का उनके होम ग्राउंड मुल्लांपुर में ये आखिरी मैच था. इसके अलावा फैंस को विराट कोहली के बल्ले से एक शानदार पारी देखने को मिली. वहीं मैच के बाद RCB के सुपरस्टार ने कुछ ऐसा किया, फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
विराट कोहली ने जीता दिल
विराट कोहली की दरियादिली के किस्से बहुत मशहूर हैं. खिलाड़ियों के लिए वह हमेशा खड़े रहते हैं. चाहे वो उनकी टीम का है, या विपक्षी खेमे का सदस्य हो. कोहली अक्सर आईपीएल में युवा खिलाड़ियों के साथ अपना अनुभव साझा करते नजर आते हैं. साथ ही ये खिलाड़ी अपना बहुमूल्य बैट भी देने में संकोच नहीं करते. हाल में 36 वर्षीय क्रिकेटर ने पंजाब किंग्स के मुशीर खान को अपना बल्ला गिफ्ट में दिया.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: धोनी, कोहली या रोहित, किसने लगाए हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके?
पंजाब ने साझा की वीडियो
हाल ही में पंजाब किंग्स ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो साझा किया. इसमें टीम के युवा क्रिकेटर मुशीर खान दिखाई दे रहे हैं. उनके हाथ में एक बल्ला है. ये कोई आम बैट नहीं बल्कि मॉडर्न डे क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली का है. इसे पाकर वह काफी खुश नजर आए. क्रिकेटर सरफराज खान के भाई ने कोहली से बैट हासिल करने का किस्सा भी साझा किया.
मुशीर खान हुए भावुक
विराट कोहली से बैट पाकर मुशीर खान भावुक हो गए. उन्होंने अपने हालिया वीडियो के दौरान कहा कि कैसे वह विराट कोहली से बल्ला लेने में कामयाब हुए. मुशीर का कहना था,
"मैंने तो रो ही दिया भईया (विराट कोहली) के सामने. मैंने बोला भईया एक बल्ला. उनसे कहा मैंने आपके बल्ले से बहुत रन बनाए हैं. सरफराज भाई आपका बैट ला ला के देते थे. तो मैंने भईया से बोला अपना एक बैट मुझे दे दें चाहे वो टूटा हुआ ही क्यों न हो. तो भईया बोले हां चल."
यहां देखें वीडियो:
ये भी पढ़ें: IPL 2025: विराट कोहली की किस बात पर खिलखिला उठीं प्रीति जिंटा? इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है ये वीडियो