/newsnation/media/media_files/2025/04/21/dzJudthHVGKc4XAtaJGz.jpg)
IPL 2025: विराट कोहली की किस बात पर खिलखिला उठीं प्रीति जिंटा? इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है ये वीडियो Photograph: (X)
IPL 2025: 20 अप्रैल को आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया मैच शानदार रहा. पंजाब के होम ग्राउंड मुल्लांपुर में बेंगलुरु जीत दर्ज करने में सफल रही. रजत पाटीदार की अगुवाई में उन्होंने मेजबान टीम को 7 विकेटों से रौंद दिया. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार पारी खेली. वह मुकाबला समाप्त होने के बाद पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा से मिले. दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
कोहली-जिंटा का वीडियो वायरल
पंजाब किंग्स ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो साझा की. जिसमें आरसीबी के सुपरस्टार विराट कोहली पंजाब के खिलाड़ियों के साथ बातचीत करते हुए नजर आए. इस दौरान 36 वर्षीय दिग्गज और पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा की भी मुलाकात हुई. दोनों ने कुछ देर एक दूसरे से बातें की. बॉलीवुड अभिनेत्री कोहली को अपने मोबाइल फोन में कुछ दिखा रहीं थीं.
अगले ही पल विराट ने कुछ ऐसा कहा, कि प्रीति जिंटा खिलखिलाकर हंस पड़ीं. फैंस को ये वीडियो बेहद पसंद आ रहा है. वह सोशल मीडिया पर इसे जमकर शेयर भी कर रहे हैं.
आरसीबी ने पंजाब को हराया
आईपीएल 2025 में आरसीबी और पंजाब किंग्स महज एक दिन के अंतराल पर दो बार भिड़ी. पहली बार पंजाब बेंगलुरु को उन्हीं के घर में 5 विकेटों से शिकस्त देने में कामयाब रही. वहीं RCB ने पलटवार करते हुए पंजाब की टीम को उनके घरेलू मैदान पर 7 विकेटों से हराकर अपना बदला ले लिया.
टॉस हारकर पहले खेलते हुए पंजाब किंग्स ने 157 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में आरसीबी की टीम 7 गेंदें रहते 3 विकेट खोकर मैच अपने नाम करने में कामयाब रही.
विराट ने खेली शानदार पारी
पंजाब के खिलाफ दूसरे मैच में विराट कोहली का वही पुराना अंदाज देखने को मिला. दाएं हाथ के बैटर ने 54 गेंदों पर नाबाद 73 रन जड़े. उनकी पारी में 7 चौके व एक छक्का शामिल रहा. कोहली ने शुरुआत धीमी की. अर्धशतक पूरा करने के बाद उन्होंने कुछ बड़े शॉट खेले. इस दौरान दिग्गज बैटर अपनी टीम को जीत की मंजिल तक लेके गए.
यहां देखें वीडियो:
Mehsoos khud ko maine, kiya jab tune chhua! 🥹♥️ pic.twitter.com/Qgo5uMXzcw
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 21, 2025
ये भी पढ़ें: IPL 2025: इन 3 खिलाड़ियों को बार बार नजरअंदाज कर रही है CSK, मौका मिला तो कर सकते हैं कमाल