BCCI: सोमवार 21 अप्रैल को बीसीसीआई ने 2024-25 सत्र के लिए मेंस टीम के सालाना अनुबंध का ऐलान कर दिया है. बोर्ड की ओर से इसमें कुछ अहम परिवर्तन किए गए हैं. इसके तहत दो धुरंधरों की वापसी हुई है. साथ ही 3 नए खिलाड़ियों की एंट्री भी देखने को मिली है. वहीं पिछले साल टी20 से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा, विराट कोहली को ए प्लस ग्रेड में बरकरार रखा गया है.
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में इन दो की वापसी
2023-24 सत्र को लेकर जब भारतीय मेंस टीम का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी किया गया था, तब श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को इससे बाहर कर दिया गया था. दरअसल इन दोनों पर अनुशासनहीनता के आरोप लगे थे.
नए सालाना अनुबंध में बोर्ड ने श्रेयस और ईशान को दुबारा शामिल किया है. अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं ईशान डोमेस्टिक क्रिकेट में काफी प्रभावशाली रहे थे. श्रेयस अय्यर ग्रेड-बी में तो वहीं ईशान किशन ग्रेड-सी में मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: इन 3 खिलाड़ियों को बार बार नजरअंदाज कर रही है CSK, मौका मिला तो कर सकते हैं कमाल
रोहित-विराट ए प्लस ग्रेड में बरकरार
बीसीसीआई की ओर से जारी किए गए नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में रोहित शर्मा, विराट कोहली व रविंद्र जडेजा ए प्लेस ग्रेड में शामिल हैं. इन तीनों ने पिछले साल टी20 विश्व कप का खिताब जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया था. नियमों के मुताबिक ए प्लस ग्रेड में वही प्लेयर रखे जाते हैं, जो तीनों फॉर्मैट खेलते हैं. इनके अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी इस श्रेणी में बरकरार रखा गया है.
तीन युवा खिलाड़ियों की हुई एंट्री
2024-25 सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में टीम इंडिया के 3 युवा खिलाड़ियों की लॉटरी लगी है. लिस्ट में ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी, ओपनर अभिषेक शर्मा व तेज गेंदबाज हर्षित राणा शामिल हैं. इन तीनों को ग्रेड-सी में रखा गया है. इसके अलावा विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत को ग्रेड-बी से ग्रेड-ए में प्रमोशन मिला है. वरुण चक्रवर्ती और आकाश दीप ये दो नाम हैं, जिन्हें पहली बार बीसीसीआई का कॉन्ट्रैक्ट मिला है.
खिलाड़ियों की लिस्ट इस प्रकार है
ग्रेड-ए प्लस: रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह.
ग्रेड-ए: मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, केएल राहुल, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या.
ग्रेड-बी: सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जयसवाल.
ग्रेड-सी: रिंकू सिंह, रवि बिश्नोई, तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, मुकेश कुमार, वॉशिंगटन सुंदर, सरफराज खान, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती, ऋतुराज गायकवाड़, रजत पाटीदार, शिवम दुबे, संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, ईशान किशन.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब के खिलाफ 73 रनों की पारी से विराट कोहली को हुआ फायदा, ऑरेंज कैप की रेस में इस नंबर पर पहुंचे