IPL 2025: SRH की चुनौती से निपटने के लिए विराट हैं तैयार, 'नो लुक' शॉट की प्रैक्टिस करते दिखे किंग कोहली, यहां है वीडियो

IPL 2025: आरसीबी अपने अगले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से टकराएगी. इस मैच से पहले विराट कोहली ने खास तैयारी की. इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Virat Kohli was seen practicing no look shot ahead game against sunrisers hyderabad

IPL 2025: SRH की चुनौती से निपटने के लिए विराट हैं तैयार, 'नो लुक' शॉट की प्रैक्टिस करते दिखे किंग कोहली, यहां है वीडियो Photograph: (X)

IPL 2025: आईपीएल 2025 में 23 मई को एक ब्लॉकबस्टर मुकाबला खेला जाएगा. जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होगा. लखनऊ में स्थित इकाना स्टेडियम इस मैच की मेजबानी करेगा. आरसीबी जीत की लय को बरकरार रखने की कोशिश करेगी. हालांकि SRH को हराना आसाना काम नहीं होगा. इसके लिए विराट कोहली ने जमकर अभ्यास किया. बेंगलुरु ने एक्स पर उनका एक वीडियो साझा किया. 

Advertisment

कोहली ने जमकर किया अभ्यास

विराट कोहली इस समय प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में कई बेहतरीन पारियां खेली हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आगामी मुकाबले में एक बार फिर टीम को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी. कोहली भी उन तमाम उम्मीदों पर खड़े उतरने के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं. मैच से एक दिन पहले 36 वर्षीय बल्लेबाज नेट्स में बल्लेबाजी का अभ्यास करते दिखे. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: कौन हैं टिम साइफर्ट? RCB ने विस्फोटक बैटर को किया साइन, टी20 में जड़ चुका है 3 शतक

'नो लुक शॉट' का किया प्रदर्शन

मॉडर्न डे क्रिकेट में खिलाड़ियों के बीच 'नो लुक शॉट' का काफी प्रचलन है. इसमें एक बैटर शॉट खेलने से पहले तक ही गेंद को देखता है. शॉट मारते ही उसकी नजरें बॉल से हट जाती हैं. इसे ही नो लुक शॉट का नाम दिया गया है.

विराट कोहली जैसे तकनीकी रूप से सक्षम बल्लेबाज भी इस अनऑर्थोडॉक्स शॉट पर अपना हाथ आजमाने से पीछे नहीं रहे. आरसीबी ने जो हालिया वीडियो जारी की है, उसमें राइट आर्म बैटर ने इस शॉट का अभ्यास किया. 

ऑरेंज कैप की रेस में हैं यहां

इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली इस समय पांचवे नंबर पर मौजूद हैं. उन्होंने 11 मुकाबलों की इतनी ही पारियों में 505 रन ठोके हैं. जिसमें उनका औसत 63.13 व स्ट्राइक रेट 143.46 का रहा है. कोहली के बल्ले से अब तक सात अर्धशतकीय पारियां निकली हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 73 है. 

यहां देख सकते हैं वीडियो

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: कौन हैं टिम साइफर्ट? RCB ने विस्फोटक बैटर को किया साइन, टी20 में जड़ चुका है 3 शतक

IPL 2025 ipl indian premier league इंडियन प्रीमियर लीग
      
Advertisment