/newsnation/media/media_files/2025/05/04/3wJeeCN9MYM7stIVpEzU.jpg)
Indian Cricketers Education Photograph: (social media)
Indian Cricketers Education: 'पढ़ोगे-लिखोगे तो बनोगे नवाब, खेलोगे-कूदोगे तो होगे खराब'... हम सभी बचपन से ही ये बात सुनकर बड़े हुए हैं. मगर, भारतीय क्रिकेट में शामिल कई ऐसे क्रिकेटर्स हैं, जिन्होंने पढ़ाई के बजाए क्रिकेट में ही अपना करियर बनाया और आज उनके पास दौलत-शौहरत सब है, जिन्हे देखकर करोड़ों लोग प्रेरणा भी लेते हैं. आइए आपको बताते हैं कि विराट कोहली, रोहित शर्मा और एमएस धोनी ने किस क्लास तक पढ़ाई की है.
विराट कोहली
खेल के साथ-साथ अपनी फिटनेस के लिए मशहूर विराट कोहली दुनियाभर में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले एथलीट्स में शुमार हैं. उनके एजुकेशन की बात करें, तो विराट कोहली ने 12वीं क्लास तक पढ़ाई की है. कोहली कम उम्र से ही क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई और क्रिकेट की शुरुआती ट्रेनिंग दिल्ली से ही ली. वह 9वीं तक विशाल भारती पब्लिक स्कूल से, 12वीं तक पश्चिम विहार के सेवियर कॉन्वेंट स्कूल से पढ़े. खबरों की मानें, तो अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान ही कोहली ने पढ़ाई छोड़ने का फैसला किया था.
रोहित शर्मा
हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा की एजुकेशन भी विराट कोहली की ही तरह है. रोहित को बचपन से ही पता था कि उन्हें जिंदगी में क्या चाहिए, इसलिए उन्होंने पढ़ाई को सेकेंड्री रखते हुए क्रिकेट को प्राथमिकता दी. इसलिए हमें मिले रोहित, जिसने भारत को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाया. रोहित ने भी इंटरतक ही पढ़ाई की है. जी हां, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी विराट कोहली की तरह 12वीं क्लास तक पढ़े हैं.
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी ने भारत को 3 आईसीसी ट्रॉफी जिताई है और भारतीय क्रिकेट को नेक्स्ट लेवल पर लेकर जाने का क्रेडिट भी उन्हें जाता है. माही रिटायरमेंट के बाद आईपीएल में अभी भी एक्टिव हैं और लगातार आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
इनकी एजुकेशन की बात करें, तो माही ने रांची के DAV स्कूल से अपनी शुरुआती पढ़ाई की शुरुआत की है. उन्होंने बैचलर ऑफ कॉमर्स की डिग्री हासिल करने के लिए रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज में एडमिशन लिया था, मगर क्रिकेट की व्यस्तता के कारण वे पहले सैमेस्टर की परीक्षा नहीं दे पाए. इसलिए देखा जाए, तो धोनी 12 तक पढ़ाई की है.
ये भी पढ़ें:IPL 2025: अगले ही मैच में विराट कोहली से ऑरेन्ज कैप झट से छीन लेगा ये 23 साल का बल्लेबाज, तय है ये बात
ये भी पढ़ें:IPL 2025: अंपायर से बहस करने को लेकर क्या है IPL का नियम? कितनी मिलती है सजा