IPL 2025: आईपीएल 2025 में अब तक विराट कोहली (Virat Kohli) शानदार फॉर्म में नजर आए हैं. अब किंग कोहली तीसरे मैच के लिए तैयार हैं, जो RCB के होम ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल 2025 के 14वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) की भिड़ंत होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 2 अप्रैल को खेला जाएगा. इस मैच में GT को हराकर RCB लगातार तीसरा जीत हासिल करना चाहेगी. वहीं विराट कोहली एक बड़े रिकॉर्ड के करीब हैं, जिसे सिर्फ दुनिया के 4 ही बल्लेबाज अपने नाम कर सकें हैं.
विराट कोहली टी20 में पूरे कर सकते हैं 13 हजार रन
विराट कोहली T20 क्रिकेट में अब तक 401 मैचों में 12976 रन बना चुके हैं. वो अब 13 हजार रन के आंकड़े से सिर्फ 24 रन दूर हैं. ऐसे में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में कोहली 24 रन बना लेते हैं तो 13000 रन को पूरे कर लेंगे. बता दें कि टी20 क्रिकेट में अब तक सिर्फ 4 बल्लेबाजों ने ही टी20 क्रिकेट में 13 हजार रन के आंकड़े को पार किया है. क्रिस गेल ने तो 14 हजार से भी ज्यादा रन बनाए और वो टॉप पर काबिज हैं. वहीं दूसरे नंबर पर एलेक्स हेल्स हैं. जबकि तीसरे नंबर पर शोएब मलिक और चौथे पर किरॉन पोलार्ड हैं. अब विराट कोहली इस खास लिस्ट में शामिल हो जाएंगे.
IPL 2025 में अब RCB का रहा है शानदार प्रदर्शन
IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शानदार शुरुआत किया है. RCB ने अब तक दोनों मैचों में जीत हासिल की है. पहले मैच में आरसीबी ने केकेआर को 7 विकेट से हराया था. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स को 50 रनों से हराया था. KKR के खिलाफ मैच में कोहली ने 55 रनों की नाबाद पारी खेली थी. जबकि CSK के खिलाफ मैच में 31 रन बनाए थे. अब GT के खिलाफ मैच में फैंस उनसे बड़ी पारी की उम्मीद करेंगे.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: RCB vs GT के बीच खेले गए हैं कितने मैच? हेड टू हेड रिकॉर्ड में इस टीम का पलड़ा भारी
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 27 करोड़ प्राइस, 3 मैचों में बनाए सिर्फ 17 रन, कैसे LSG को चैंपियन बनाएंगे ऋषभ पंत