/newsnation/media/media_files/2025/05/25/tocguaDWaPYvfPHdYtGn.jpg)
IPL 2025: लखनऊ के खिलाफ मैच से पहले विराट ने छोड़ा आरसीबी कैंप, अनुष्का के साथ इस खास जगह पर पहुंचे Photograph: (X)
IPL 2025: आईपीएल 2025 में विराट कोहली की टीम आरसीब अपना अगला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ खेलने उतरेगी. 27 मई को लखनऊ में स्थित इकाना स्टेडियम में इस मैच का आयोजन किया जाएगा. टॉप-2 में पहुंचने के लिहाज से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए यह मैच काफी अहम रहेगा. आगामी मुकाबले से पहले कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा अयोध्या में स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर पहुंचे.
हनुमान गढ़ी पहुंचे विराट-अनुष्का
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा जब कभी किसी सार्वजनिक जगह पर मिलते हैं, सोशल मीडिया पर इसकी काफी चर्चाएं होती हैं. हाल ही में ये दोनों कपल उत्तर प्रदेश के अयोध्या में मौजूद हनुमान गढ़ी में नजर आए. यह हिन्दुओं के देवता हनुमान जी को समर्पित मंदिर है.
यहां पहुंचकर विराट और उनकी वाइफ अनुष्का ने भगवान हनुमान के दर्शन किए. मंदिर के पुजारियों ने इन दोनों का फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया. सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी कई सारी तस्वीरें व वीडियोज वायरल हो रही हैं.
ये भी पढ़ें: ENG vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत के साथ, इंग्लैंड ने भारत को दी चेतावनी, खतरनाक दिख रही है स्टोक्स की टीम
भक्ति में लीन नजर आए दोनों कपल
पिछले कुछ सालों में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा का अध्यात्म की तरफ झुकाव काफी बढ़ा है. ये दोनों कई मौकों पर धार्मिक स्थलों पर ईश्वर की पूजा अर्चना करते हुए नजर आ चुके हैं. इसके अलावा वह वृंदावन में हिन्दू संत व प्रवचनकर्ता प्रेमानंद महाराज के आश्रम राधा केली कुंज ट्रस्ट में भी कई बार जा चुके हैं. हाल ही में विराट और अनुष्का ने प्रेमानंद जी महाराज का प्रवचन सुना.
लखनऊ में खेलते हुए दिखेंगे कोहली
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में एक बार फिर सबकी नजरें विराट कोहली पर रहेंगी. इस सीजन अब तक 36 वर्षीय बल्लेबाज का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. उन्होंने 12 मैचों में 548 रन बनाए हैं. जिसमें सात अर्धशतक शामिल हैं. 73 उनका सर्वोच्च स्कोर है. इस दौरान वह तीन बार नॉट आउट रहे थे.
यहां देख सकते हैं वीडियो
Virat Kohli and Anushka Sharma visited Shree Hanuman Garhi temple in Ayodhya. 🙏❤️pic.twitter.com/KKo6kdFAFU
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 25, 2025
ये भी पढ़ें: ENG vs ZIM: हैरी ब्रूक ने लपका ऐसा हैरतअंगेज कैच, बेन स्टोक्स का मुंह रह गया खुला का खुला, यहां है वीडियो