/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/30/virat-kohli-rcb-fb-24.jpg)
virat kohli is going to make history in ipl 2022 rcbvsgt( Photo Credit : Twitter)
Virat Kohli in IPL 2022 : आईपीएल 2022 प्लेऑफ की रेस अब तेज हो गयी है. गुजरात (GT), राजस्थान (RR) और लखनऊ (LSG) की टीम मजबूत नजर आ रही हैं. चौथे नंबर पर कौन सी टीम होगी ये अभी देखने वाली बात है. उम्मींद कर रहे हैं कि बेंगलरू (RCB) और दिल्ली (DC) में से कोई एक टीम आगे निकल कर आ सकती हैं. बेंगलुरु की बात करें तो विराट कोहली का बल्ला अभी धमाल नहीं मचा पाया है. विराट के फैंस इस बात का इन्तजार कर रहे हैं कि कब विराट का बल्ला आग उगलेगा। लेकिन आपको एक बात बता देते हैं कि आज विराट कोहली धूम मचा सकते हैं.
दरअसल मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में विराट ने कहा है कि अब बहुत हो गया. जल्द ही सभी की शिकायत दूर हो जाएगी. उम्मींद है कि विराट का ये विश्वास आज के मैच में ही दिखाई दे. विराट कोहली का बल्ला चलेगा तभी बेंगलुरु की टीम जीत पाएगी.
यह भी पढ़ें - Shubman Gill and Elon Musk : गिल ने एलोन मस्क से की ये गुजारिश, तुरंत आया रिप्लाई!
विराट के आईपीएल 2022 प्रदर्शन की बात करें तो कोहली कई मैचों में तो डबल डिजिट में भी नहीं आ सके हैं। आज उम्मींद है कि कोहली कम से कम 50 रन बना देंगे.