Shubman Gill and Elon Musk : गिल ने एलोन मस्क से की ये गुजारिश, तुरंत आया रिप्लाई!

Shubman Gill appeals to Elon Musk : गिल ने भी ट्विटर पर एलन मस्क एक गुजारिश कर दी है.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
shubhman gill request to musk to buy swiggy on twitter

shubhman gill request to musk to buy swiggy on twitter( Photo Credit : Twitter)

Shubman Gill appeals to Elon Musk : जब से एलन मस्क ने Twitter को खरीदा है तभी से लोग ट्विटर पर ज्यादा एक्टिव हो गए हैं. सभी एलन मस्क को टैग करके ये बता रहे हैं कि अब आप इसे खरीद लीजिए. इस लिस्ट में भारत के युवा बल्लेबाज और गुजरात टाइटंस (GT) के शानदार खिलाड़ी शुभमन गिल का नाम भी जुड़ गया है. गिल ने भी ट्विटर पर एलन मस्क एक गुजारिश कर दी है.

Advertisment

मामला यह है कि रात शुभमन गिल ने ट्विटर पर एलन मस्क से कहा कि आप ट्विटर के जैसे स्विगी को भी खरीद लीजिए जिससे की डिलीवरी समय पर आए. हालांकि एलन मस्क की तरफ से इस पर कोई रिप्लाई नहीं आया लेकिन स्विगी का रिप्लाई तुरंत आया. जिसमें उन्होंने कहा कि आपकी जो भी समस्या है आप हमें मैसेज करें. हम उसका निदान जल्द ही करेंगे. ऐसे कई किस्से सोशल मीडिया ट्विटर पर दिखाई दे रहे हैं. जिसमें कई बड़ी हस्तियां एलन मस्क को टैग करके अपनी बात सामने रख रहे हैं कि ट्विटर के बाद अब आपको इसे खरीद लेना चाहिए.

शुभमन गिल की बात करें तो गिल आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस के साथ खेल रहे हैं. और एक शानदार प्रदर्शन इनकी टीम कर रही है. गुजरात टाइटंस अभी तक नंबर वन टीम बनी हुई है और उम्मीद है कि जिस तरीके से इस टीम का प्रदर्शन रहा है आईपीएल 2022 की सरताज ये बन जाए.

Elon Musk Shubman Gill ipl-updates IPl Trending news ipl ipl-2022
      
Advertisment