Orange Cap: आईपीएल 2025 में विराट कोहली का बल्ला जमकर बोला है. आरसीबी के शानदार प्रदर्शन के पीछे स्टार खिलाड़ी का योगदान सबसे अहम रहा है. उन्होंने इस सीजन कई बेहतरीन पारियां खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई है. टूर्नामेंट के बीच कई मौकों पर कोहली के पास ऑरेंज कैप आई. हालांकि फिलहाल यह उनसे दूर है. विराट कोहली को अगर दुबारा ऑरेंज कैप हासिल करनी है, तो उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ेगी.
आईपीएल 2025 में प्रदर्शन
विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में अब तक कुल 11 मुकाबले खेले हैं. जिसकी इतनी ही पारियों में उन्होंने 505 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 63.13 का रहा है. साथ ही विराट ने 143.46 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की धुनाई की है. उनके बल्ले से सात अर्धशतकीय पारियां आई हैं. आईपीएल में 36 वर्षीय बैटर का सर्वोच्च स्कोर 73 है. आरसीबी के सुपरस्टार ने 44 चौके व 18 छक्के लगाए हैं.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: अनुष्का शर्मा के साथ पिकलबॉल खेलते नजर आए विराट कोहली, दोनों ने विपक्षी टीम के छुड़ाए पसीने
ऑरेंज कैप की रेस में यहां
ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली इस समय पांचवे नंबर पर हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में फिलहाल साईं सुदर्शन शीर्ष पर हैं. गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी ने 12 मैचों की इतनी ही पारियों में 617 रन बनाए हैं.
उनके बाद GT के ही शुभमन गिल दूसरे पायदान पर मौजूद हैं. गिल ने 12 मैचों में 601 रन ठोके हैं. तीसरे नंबर पर यशस्वी जायसवाल के 14 मैचों में 559 रन हैं. वहीं 12 मैचों में 510 रनों के साथ सूर्यकुमार यादव चौथे स्थान पर हैं.
अभी भी बन सकते हैं नंबर-1
इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में नंबर-1 बनने के लिए विराट कोहली को 103 रन चाहिए. वह सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अगले मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. 23 मई को इस मुकाबले का आयोजन होना है. लखनऊ में स्थित इकाना स्टेडियम इसकी मेजबानी करेगा. कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रयास जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल के शिखर पर जाने की होगी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: संजू सैमसन ने किया दिल जीतने वाला काम, सोशल मीडिया पर हर कोई कर रहा है इस खिलाड़ी की तारीफ