Virat Kohli IPL 2023: गजब के फॉर्म में हैं कोहली, आईपीएल के कई रिकॉर्ड को किया अपने नाम

बता दें कि पिछले सीजन आईपीएल 2022 में कोहली का बल्ला खामोश रहा था. लेकिन इस सीजन वह अपने पुराने अंदाज में नजर आ रहे हैं. वह आरसीबी के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस टूर्नामेंट के 6 मैचों में वह अब तक 4 अर्धशतक जड़ चुके हैं. इसी के साथ विरा

बता दें कि पिछले सीजन आईपीएल 2022 में कोहली का बल्ला खामोश रहा था. लेकिन इस सीजन वह अपने पुराने अंदाज में नजर आ रहे हैं. वह आरसीबी के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस टूर्नामेंट के 6 मैचों में वह अब तक 4 अर्धशतक जड़ चुके हैं. इसी के साथ विरा

author-image
Roshni Singh
New Update
Virat Kohli

Virat Kohli ( Photo Credit : Social Media)

Virat Kohli IPL Records: आईपीएल 2023 में विराट कोहली अपना जलवा बिखेर रहे हैं. आईपीएल के 16वें सीजन में कोहली शानदार फॉर्म में हैं और उनका बल्ला जमकर बोल रहा है. उन्होंने गुरुवार (20 अप्रैल) को पंजाब किंग्स के खिलाफ मोहाली में खेले गए मुकाबले में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 47 गेंदों में 59 रन बनाए. इस सीजन यह कोहली का चौथा आईपीएल अर्धशतक है. इस मैच में वह आरसीबी की कप्तानी कर रहे थे. आरसीबी ने इस मुकाबले को 34 रनों से अपने नाम किया.

कोहली ने आईपीएल के इस रिकॉर्ड को किया अपने नाम

Advertisment

बता दें कि पिछले सीजन आईपीएल 2022 में कोहली का बल्ला खामोश रहा था. लेकिन इस सीजन वह अपने पुराने अंदाज में नजर आ रहे हैं. वह आरसीबी के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस टूर्नामेंट के 6 मैचों में वह अब तक 4 अर्धशतक जड़ चुके हैं. इसी के साथ विराट कोहली टी20 क्रिकेट में बतौर कप्तान 6500 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. वह आईपीएल के इतिहास के पहले ऐसे बल्लेबाज बने हैं जिन्होंने 10 बार 30 या उससे ज्यादा का रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें:IPL 2023 में ऐसा है Points Table का हाल, दिल्ली की हालत है खराब

लंबे समय बाद की आरसीबी की कप्तानी

पंजाब किंग्स के खिलाफ विराट कोहली ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली क्योंकि आरसीबी के नियमित कप्तान फाफ डुप्लेसी चोट की वजह से सिर्फ बल्लेबाजी करने आए थे. डुप्लेसी बतौर इम्पैक्ट प्लेयर इस मुकाबले में बल्लेबाजी की. कोहली और फॉफ के बीच पहले विकेट के लिए 137 रनों की साझेदारी हुई थी.

आईपीएल 2023 में शनदार फॉर्म में है कोहली

इस मुकाबले में फाफ डुप्लेसी के साथ कोहली ओपनिंग करने उतरे थे. उन्होंने अपनी पारी की तेज शुरुआत की. हालांकि बाद में जब डुप्लेसी तेज खेलने लगे तो कोहली ने अपनी पारी को धीमी की. उन्होंने चौके के साथ अपना 50 रन पूरे किए. इसके बाद कोहली 47 गेंदों में 59 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023 Match Fixing: आईपीएल में फिर आया फिक्सिंग का मामला! मोहम्मद सिराज को दिया गया लालच

विराट कोहली रिकॉर्ड पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर Royal Challengers Bangalore VS Punjab Kings Punjab Kings vs Royal Challengers Bangalore royal-challengers-bangalore ipl-2023 Virat Kohli IPL 2023 virat kohli ipl records Virat Kohli pbks-vs-rcb
Advertisment