/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/20/34-75-27.jpg)
indian premier league 2023 points table news in hindi( Photo Credit : Twitter)
IPL 2023 Points Table : आईपीएल की शुरुआत सभी फैंस के मन के अनुसार शानदार रही है. कुछ मैच के रिजल्ट उम्मींद के अनुसार रहे. वहीं कुछ के रिजल्ट ने हैरान किया है. चेन्नई के फैंस इस सीजन खुश नजर आ रहे हैं. वहीं गुजरात की टीम ने अपने जीत के रिकॉर्ड को बनाए रखा है. वहीं राजस्थान की टीम हल्ला बोल रही है. हालांकि दूसरी टीमों का प्रदर्शन अभी कुछ खास नहीं रहा है. जैसे-जैसे आईपीएल आगे जा रहा है, वैसे ही कांटेदार इसकी प्वांइट्स टेबल हो जाएगी. आपको बताते हैं कि 26 मैचों के बाद कौन सी टीम कहां खड़ी है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: 'रिंकू भैया जिंदाबाद..', रिंकू सिंह के 5 छक्के के बाद श्रेयस अय्यर ने इस अंदाज में की तारीफ, Video
ऐसा है नंबर 1, 2, 3 का हाल
नंबर 1 की बात करें तो संजू सैमसन की राजस्थान ने अपना कब्जा किया हुआ है. टीम ने शानदार जीत अपने मुकाबलों में दर्ज की थी. दूसरे नंबर पर लखनऊ मौजूद है. वहीं तीसरे नंबर पर लगातार जीत के साथ धोनी की चेन्नई आ गई है.
नंबर 4, 5, 6 पर हैं सफल टीमें
नंबर 4 पर मौजूद है हार्दिक की गुजरात टाइटंस. वहीं अगर 5वें नंबर की बात करें तो वहां पर पंजाब की टीम है. इसके बाद 6 पर है आईपीएल की बादशाह टीम मुंबई. मुंबई इस बार आईपीएल में अच्छा खेल दिखा रही है. नंबर 7 पर नजर डालें तो वहां केकेआर मौजूद है.
नंबर 7, 8, 9, 10 पर हैं फैंस की पसंदीदा टीमें
नंबर 8 पर है फाफ और किंग कोहली की आरसीबी. नंबर 9 पर है हैदराबाद. ऐसे में फैंस चाहेंगे कि आगे के मुकाबले में ये टीमें आगे निकल कर आएं. . नंबर 10 पर मौजूद है दिल वालों की दिल्ली. दिल्ली के लिए वॉर्नर कमाल करना चाहेंगे. हालांकि टीम अभी तक एक भी मुकाबला अपने नाम नहीं कर पाई है.