IPL 2025: Virat Kohli को कितनी सैलरी देती है RCB? 8 करोड़ टैक्स कटकर हाथ आते हैं इतने पैसे

IPL 2025: विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. लेकिन, क्या आपको ये मालूम है कि फ्रेंचाइजी आईपीएल 2025 में उन्हें सैलरी के तौर पर कितने करोड़ रुपये दे रही है.

IPL 2025: विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. लेकिन, क्या आपको ये मालूम है कि फ्रेंचाइजी आईपीएल 2025 में उन्हें सैलरी के तौर पर कितने करोड़ रुपये दे रही है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
virat kohli ipl 2025 salary he pays 8 crore for tax

virat kohli ipl 2025 salary he pays 8 crore for tax Photograph: (Social media)

IPL 2025: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मिली जीत का जश्न पूरे देशभर में मनाया जा रहा है. विराट कोहली ने भी मैदान पर खुलकर सेलिब्रेशन किया. 18 सालों से टीम के साथ रहे विराट एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इतने लंबे वक्त तक किसी एक फ्रेंचाइजी के लिए क्रिकेट खेला है. मगर, क्या आपको मालूम है कि आईपीएल 2025 में आरसीबी विराट कोहली को सैलरी के रूप में कितने करोड़ रुपये दे रही है.

IPL 2025 में विराट कोहली की सैलरी कितनी है?

Advertisment

IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया था, जिसमें विराट कोहली का नाम शामिल रहा. कोहली को फ्रेंचाइजी ने 21 करोड़ रुपये में रिटेन कर अपने साथ बरकरार रखा और वह मौजूदा समय में RCB के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं, क्योंकि फ्रेंचाइजी सबसे ज्यादा सैलरी अपने स्टार को ही दे रही है. फ्रेंचाइजी विराट को 21 करोड़ सैलरी देती है, लेकिन टैक्स के रूप में कोहली को बड़ा हिस्सा भरना पड़ता है.

टैक्स में भर देते हैं 8.19 करोड़ रुपये

भारत में किसी भी व्यक्ति की सालाना आय अगर 15 लाख रुपये से ज्यादा होती है, तो उस पर 30% इनकम टैक्स लगता है. विराट की ₹21 करोड़ की सैलरी पर टैक्स की गणना इस प्रकार होगी. रिपोर्ट्स की मानें, आयकर (30%) – ₹6.3 करोड़
सरचार्ज (25%) – ₹1.575 करोड़, सेस (4%) – ₹0.315 करोड़, कुल टैक्स देनदारी = ₹8.19 करोड़, टैक्स के बाद विराट की इनकम = ₹21 करोड़ – ₹8.19 करोड़ = ₹12.81 करोड़ है.

विराट कोहली का प्रदर्शन

Virat Kohli आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहे. कोहली ने 16 मुकाबले खेले, जिसमें 144.71 की स्ट्राइक रेट और 54.75 के औसत से 657 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले स 8 अर्धशतक निकले. बताते चलें, कोहली ने पंजाब किंग्स के साथ खेले गए ग्रैंड फिनाले मैच में एक धीमी मगर अहम पारी खेली. विराट ने 35 गेंदों पर 43 रनों की अहम पारी खेलकर एक छोर को संभाले रखा, जिससे आरसीबी 190 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने जीता सबसे खास अवॉर्ड, खूब सारे पैसों के साथ मिली ये चमचमाती गाड़ी

Virat Kohli IPL 2025 ipl-news ipl ipl-news-in-hindi आईपीएल indian premier league ipl updates in hindi Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग 2025 इंडियन प्रीमियर लीग
Advertisment