IPL 2025: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने जीता सबसे खास अवॉर्ड, खूब सारे पैसों के साथ मिली ये चमचमाती गाड़ी

IPL 2025: 14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए आईपीएल 2025 में 'सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन' अवॉर्ड से नवाजा गया.

IPL 2025: 14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए आईपीएल 2025 में 'सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन' अवॉर्ड से नवाजा गया.

author-image
Sonam Gupta
New Update
14-years-old-vaibhav-suryavanshi-won-super-striker-of-the-season-award in ipl 2025

14-years-old-vaibhav-suryavanshi-won-super-striker-of-the-season-award in ipl 2025 Photograph: (Social media)

IPL 2025: IPL 2025 में भले ही राजस्थान रॉयल्स की टीम प्लेऑफ तक ना पहुंच सकी हो, लेकिन उनके 14 साल के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने सबको इम्प्रेस किया. वैभव ने कमाल की बल्लेबाजी की और आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बने. तूफानी बल्लेबाजी के लिए वैभव को 'सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन' के अवॉर्ड से नवाजा गया.

वैभव सूर्यवंशी बने 'सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन'

Advertisment

वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल 2025 में तूफानी बैटिंग के चलते 'सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन' अवॉर्ड से नवाजा गया. ईनाम के तौर पर वैभव सूर्यवंशी को Tata Curv ईवी कार मिली. 'सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन' अवॉर्ड के लिए कई खिलाड़ी रेस में थे, जिन्हें पीछे छोड़कर वैभव ने इसे अपने नाम किया. सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन' अवॉर्ड जीतने वाले प्लेयर को प्राइज मनी के तौर पर 10 लाख रुपये मिलते हैं.

आपको बता दें, इस रेस में निकोलस पूरन, अभिषेक शर्मा, आयुष म्हात्रे, सूर्यकुमार यादव भी थे. नियम के मुताबिक 'सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन' की रेस में वही खिलाड़ी होते हैं, जिन्होंने 7 मैच खेले हो और कम से कम 100 गेंदें खेली हो.

IPL में लगाया शतक

14 साल के Vaibhav Suryavanshi ने अपना आईपीएल डेब्यू 19 अप्रैल 2025 को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के ख‍िलाफ किया था. डेब्यू बॉल को वैभव ने 6 रन के लिए बाउंड्री पार सैर के लिए भेजा था और पहले ही मैच में 20 गेंदों में 34 रन बनाए.

फिर 28 अप्रैल 2025 को वैभव ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों में शतक बना दिया, जो IPL इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक रहा. इसी के साथ वैभव IPL में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र (14 साल 32 दिन) के खिलाड़ी भी बन गए थे. बताते चलें, वैभव सूर्यवंशी ने IPL 2025 में 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 36 के औसत और 206 की स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए हैं.

IPL में अब तक इन खिलाड़ियों ने जीते हैं 'सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन'

2018: सुनील नरेन (कोलकाता नाइट राइडर्स), 189.89 

2019: आंद्रे रसेल (कोलकाता नाइट राइडर्स), 204.81

2020: कीरोन पोलार्ड (मुंबई इंडियंस), 191.42

2021: शिमरॉन हेटमायर (दिल्ली कैपिटल्स), 168.05

2022: दिनेश कार्तिक (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), 183.33

2023: ग्लेन मैक्सवेल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), 183.48

2024: जेक फ्रेजर-मैकगर्क (दिल्ली कैपिटल्स), 234.04

2025: वैभव सूर्यवंशी (राजस्थान रॉयल्स), 206.55

1.1 करोड़ रुपये में RR ने खरीदा

वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा था. जब RR ने वैभव को खरीदा था, तब हर किसी को हैरानी हुई थी कि आखिर फ्रेंचाइजी ने इतने युवा खिलाड़ी पर इतने पैसे खर्च क्यों किए, क्योंकि जब ऑक्शन हुआ था, तब तो वैभव सिर्फ 13 साल के ही थे.

ये भी पढ़ें: RCB vs PBKS: विराट का सेलिब्रेशन, प्रीति जिंटा की नम आंखें, इन 10 वीडियो में देखें FINAL मैच का पूरा हाल

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'उनका सैक्रिफाइज, उनका कमिटमेंट', ट्रॉफी जीतने के बाद Virat Kohli ने अनुष्का को दिया सारा क्रेडिट

IPL 2025 ipl-news ipl ipl-news-in-hindi rcb-vs-pbks आईपीएल indian premier league ipl updates in hindi इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल न्यूज आईपीएल न्यूज हिंदी वैभव सूर्यवंशी बिहार क्रिकेटर Indian Premier League 2025 इंडियन प्रीमियर लीग 2025
Advertisment