RCB vs PBKS: Punjab Kings के खिलाफ आग उगलता है Virat Kohli का बल्ला

RCB vs PBKS: आरसीबी अपने अगले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ उतरेगी. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का इस टीम के खिलाफ रिकॉर्ड काफी शानदार है.

RCB vs PBKS: आरसीबी अपने अगले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ उतरेगी. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का इस टीम के खिलाफ रिकॉर्ड काफी शानदार है.

author-image
Raj Kiran
New Update

RCB vs PBKS: आईपीएल 2025 में शुक्रवार 18 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स मैच होगा. बेंगलुरु में स्थित चिन्नास्वामी स्टेडियम इस बड़े मुकाबले की मेजबानी करने वाला है. आरसीबी को घरेलू परिस्थितियों का फायदा मिलने वाला है. हालांकि विजय रथ पर सवार पंजाब को वह हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी. इस मैच के दौरान विराट कोहली के ऊपर सबकी नजरें रहने वाली हैं. गौरतलब है कि प्रीति जिंटा की टीम के खिलाफ उनके आंकड़े काफी शानदार हैं. 

Advertisment

36 वर्षीय बल्लेबाज ने आईपीएल में पंजाब किंग्स के खिलाफ कुल 32 मुकाबले खेले हैं. जिसकी 32 पारियों में उन्होंने 1030 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 35.51 का रहा है. वहीं दाएं हाथ के बैटर ने 133.7 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की धुनाई की है. इस टीम के विरुद्ध विराट कोहली के बल्ले से एक शतक व 5 अर्धशतकीय पारियां भी आई हैं. इसके अलावा किंग कोहली ने 108 चौके व 32 छक्के लगाए हैं. इस दौरान दिग्गज खिलाड़ी 3 दफा नॉट आउट रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: केएल राहुल ने किया दिल छू लेने वाला काम, वीडियो देख फैंस हुए भावुक

IPL 2025 ipl rcb-vs-pbks indian premier league RCB vs PBKS Live
Advertisment