विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से निकला रन,14 पारियों के बाद अर्धशतक जमा लौटे फॉर्म में

विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईपीएल के इस सीजन में अब तक कुल 10 मैच खेले हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) की फॉर्म वापसी से रॉयल चैलेंज बैंगलोर (RCB) के लिए राहतभरी खबर है.

author-image
Vijay Shankar
New Update
Virat Kohli

Virat Kohli ( Photo Credit : ESPN)

Virat Kohli half century: आखिरकार आरसीबी (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) फॉर्म में लौट आए हैं. उन्होंने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ अपने 10वें मैच में शानदर अर्धशतक जमाया. इस मैच में कोहली ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ शुरू से आक्रामक दिखे और 53 गेंद में 58 रन बनाए. हालांकि उनका स्ट्राइट रन रेट उतना बेहतर नहीं रहा. यह इस सीजन में उनका पहला अर्धशतक (First Half Century) है. किंग कोहली (King Kohli) के लिए आईपीएल 2022 (IPL 2022) अभी तक अच्छा नहीं रहा था. 

Advertisment

ये भी पढ़ें : IPL के इस सीजन में गुजरात (GT) को रोकना मुश्किल, इस दिग्गज ने की ये भविष्यवाणी

कोहली का इन टीमों के खिलाफ ये रहा है प्रदर्शन

विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईपीएल के इस सीजन में अब तक कुल 10 मैच खेले हैं. पंजाब के खिलाफ कोहली ने नाबाद 41 रन बनाए थे. जबकि कोलकाता के खिलाफ 12, राजस्थान के खिलाफ 5, मुंबई के खिलाफ 48, चेन्नई के खिलाफ 1, दिल्ली के खिलाफ 12, लखनऊ के खिलाफ 0, हैदराबाद के खिलाफ 0 और राजस्थान के खिलाफ 9 रन बनाए. गुजरात (GT) के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) की फॉर्म वापसी से रॉयल चैलेंज बैंगलोर (RCB) के लिए राहतभरी खबर है. कोहली को फॉर्म में वापसी करने के लिए इसी इनिंग की दरकार थी. इस सीजन कोहली दो बार रन आउट होने के साथ दो बार गोल्डन डक पर भी शिकार बने थे. कोहली (Virat Kohli) के आईपीएल (IPL 2022) करियर में ऐसा पहली बार हुई है जब वह एक सीजन में दो बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हों. 

Virat Kohli Vs Gujarat Titans Virat Kohli runs virat kohli half century kohli fifty against GT kohli out 58 kohli returnded in Form Virat Kohli Forms kohli half century after 14 innings Gujarat Titans GT vs RCB Virat Kohli ipl-2022 virat kohli ipl 2022 वि
      
Advertisment