logo-image

Virat Kohli : RCB से सालाना 15 करोड़ लेने वाले विराट कोहली की पहली IPL सैलरी जानते हैं आप?

Virat Kohli IPL 2008 Salary And Current Salary : क्या आप जानते हैं कि कोहली की सैलरी आईपीएल 2008 यानि पहले सीजन में कितनी थी? आइए आज आपको बताते हैं...

Updated on: 25 Dec 2023, 09:32 AM

नई दिल्ली:

Virat Kohli IPL 2008 Salary And Current Salary : विराट कोहली आज भारत के ही नहीं दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर्स में शुमार हैं. कोहली मैदान पर अपनी बल्लेबाजी से एक के बाद एक रिकॉर्डतोड़ रहे हैं. वहीं, मैदान के बाहर उनकी कमाई भी वक्त के साथ नए रिकॉर्ड्स बना रही है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर विराट कोहली को सालाना 12 करोड़ रुपये सैलरी के रूप में देती है, जो उनके BCCI द्वारा दिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी अधिक है. मगर, क्या आप जानते हैं कि कोहली की सैलरी आईपीएल 2008 यानि पहले सीजन में कितनी थी? आइए आज आपको बताते हैं...

Virat Kohli की पहली IPL सैलरी

विराट कोहली की कप्तानी में अंडर-19 टीम ने 2008 में वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती थी. इसके बाद बीसीसीआई ने आईपीएल 2008 ऑक्शन से अलग एक अंडर-19 प्लेयर्स के लिए एक ड्राफ्ट तैयार किया था, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विराट कोहली को खरीदकर अपने साथ जोड़ा था. अब यदि बात करें, उनकी फर्स्ट आईपीएल सैलरी की तो RCB ने उन्हें 12 लाख रुपये में टीम ने साइन किया था. यानि उनकी पहली आईपीएल सैलरी मात्र 12 लाख रुपये थी. आज विराट कोहली के कद को देखकर ये रकम मामूली दिख रही है, मगर साल 2008 में विराट युवा थे और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका डेब्यू भी बाकी था. 

कब-कब बढ़ी Virat Kohli की सैलरी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने IPL 2008 में अंडर-19 प्लेयर्स के ड्राफ्ट से विराट कोहली को 12 लाख रुपये में साइन किया. इसके बाद 3 सीजन यानि 2010 तक विराट इसी सैलरी पर टीम के साथ रहे. मगर, आईपीएल 2011 में उनकी सैलरी 8 करोड़ 28 लाख रुपये सालाना सैलरी मिलने लगी. इसके बाद आईपीएल 2014 से 2017 तक विराट कोहली को 1 करोड़ 25 लाख रुपये सैलरी मिली, 2018 और 2021 तक 17 करोड़ मिले और आईपीएल 2022 से विराट को सालाना सैलरी के रूप में 15 करोड़ सालाना मिले. इस तरह आज तक पिछले 16 सीजन और IPL 2024 मिलाकर RCB ने विराट कोहली को एक अरब 88 करोड़ और 20 लाख रुपये सैलरी दे चुकी है.

ये भी पढ़ें : 4 हजार रुपये लीटर वाला पानी पीते हैं Virat Kohli, जानिए ऐसा क्या है उसमें खास

ये भी पढ़ें : Virat Kohli Instagram Charge : इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय हैं कोहली, टॉप पर रोनाल्डो