/newsnation/media/media_files/2025/03/23/nArtUhmlsf4sSsSPOh1R.jpg)
virat kohli fan got arrested who breach seurity during kkr vs rcb match in IPL 2025 Photograph: (social media)
IPL 2025: आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच इडेन-गार्डन्स पर खेला गया. इस मैच के दौरान एक फैन ने इडेन-गार्डन्स की सिक्योरिटी को तोड़कर मैदान के अंदर घुस आया था. रिपोर्ट्स के हवाले से अपडेट सामने आ रही है कि उस फैन को पुलिस ने धारा 329 के तहत गिरफ्तार किया था. हालांकि, इसे लेकर अब तक कोई आधिकारिक अपडेट नहीं मिली है.
फैन के खिलाफ लिया गया एक्शन
RCB vs KKR मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा, जहां दोनों ही टीमों ने फैंस को जमकर एंटरटेन किया. इस मैच के दौरान, जब विराट कोहली बैटिंग कर रहे थे, तभी एक फैन सिक्योरिटी तोड़कर मैदान में घुस आया और वह कोहली तक पहुंच भी गया. उसने विराट के पैर छुए और फिर सिक्योरिटी उसे बाहर ले जाने लगी.
A fan who breached to meet Virat Kohli at Eden Gardens has been arrested under section 329. [RevSportz] pic.twitter.com/AnO0ZN7U8z
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 23, 2025
लेकिन, अब इस मामले पर रिपोर्ट्स के हवाले से अपडेट सामने आ रही है कि उस फैन को सेक्शन 329 के तहत गिरफ्तार किया गया. हालांकि, इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल सकी है. बताते चलें, फैन के स्टेडियम में घुसने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसे खुद बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी शेयर किया है.
Amazing fan following of @imVkohlihttps://t.co/L4GUkdJgRq
— Rajeev Shukla (@ShuklaRajiv) March 23, 2025
RCB ने जीता मैच
आईपीएल 2025 के पहले मैच में कोलकाता और बेंगलुरु का आमना-सामना हुआ था. इस मैच में टॉस जीतकर RCB ने गेंदबाजी करने का फैसला किया. जहां, पहले बैटिंग करने आई कोलकाता की टीम ने 20 ओवर में 174/8 रन का स्कोर बनाया और बेंगलुरु को 175 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे बोल्ड आर्मी ने सिर्फ 16.2 ओवरों में ही हासिल कर लिया.
विराट कोहली ने ओपनिंग मैच में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 59 रन बनाए. वहीं, फिल साल्ट ने 31 गेंदों पर 56 रन की पारी खेलकर आरसीबी को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. कप्तान रजत पाटीदार ने भी 16 गेंदों पर 34 रन की एक तूफानी पारी खेली.