IPL 2021 को लेकर वॉन और इस पूर्व क्रिकेटर में छिड़ी 'जंग'

माइकल वॉन ने ट्वीट करके यह कहा था कि पांचवां टेस्ट रद्द होने की वजह सिर्फ आईपीएल और पैसा है. अब जब कोरोना के कारण मैच रद्द होने की बात सभी ने मान ली है तो उन्होंने फिर आक्रोश दिखाते हुए कहा है कि पांचवां टेस्ट मैच रद्द होने का कारण सिर्फ और सिर्फ आईप

author-image
Apoorv Srivastava
New Update
michael 1111111111

cricket( Photo Credit : News Nation)

आईपीएल (IPL) का दूसरा फेज शुरू होने से पहले ही इंग्लैंड के माइकल वॉन और भारत के एक पू्र्व क्रिकेटर में मैच शुरू हो गया है. दरअसल, आईपीएल पर पांचवें टेस्ट का साया इस पर पड़ने लगा है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (micheal vaughan) ने एक बार फिर दावा किया है कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच आईपीएल (IPL) के कारण कारण रद्द किया गया. पहले भी माइकल वॉन ने ट्वीट करके यह कहा था कि पांचवां टेस्ट रद्द होने की वजह सिर्फ आईपीएल और पैसा है. अब जब कोरोना के कारण मैच रद्द होने की बात सभी ने मान ली है तो उन्होंने फिर आक्रोश दिखाते हुए कहा है कि पांचवां टेस्ट मैच रद्द होने का कारण सिर्फ और सिर्फ आईपीएल है. मैं और किसी भी कारण में विश्वास नहीं कर सकता. उन्होंने पहले भी ट्वीट करते हुए कहा था कि 'आईपीएल टीमें चार्टर्ड प्लेन की व्यवस्था कर रही हैं. यूएई में छह दिन तक क्वारंटाइन में रहना होगा. 7 दिन में टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है. मुझे मत बताइए कि टेस्ट कैंसिल होने की वजह कुछ और नहीं बल्कि आईपीएल ही है. '

Advertisment

इसे भी पढ़ेंः US open: मेदवेदेव ने तोड़ा जोकोविच का कैलेंडर ग्रैंड स्लैम का सपना, जीता यूएस ओपन

उनके ट्वीट के जवाब में भारत की पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान कमेंट्रेटर आकाश चोपड़ा ने उन्हें इंग्लैंड का दक्षिण अफ्रीका का टूर याद दिलाया. आकाश चोपड़ा ने कहा कि ऐसी ही परिस्थितियों की वजह से एक बार इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा रद्द कर दिया था. आकाश चोपड़ा के जवाब को कई भारतीय क्रिकेट प्रेमियों ने लाइक भी किया है. वहीं, इस पर माइकल वॉन बचाव की मुद्रा में आ गए. उन्होंने कहा कि मैं तब भी दौरा रद्द करने से सहमत नहीं था और अभी भी रद्द करने से सहमत नहीं हूं. 

आकाश चोपड़ा और माइकल वॉन के बीच यह बहस काफी दिलचस्प हो गई है. लोग इंतजार कर रहे हैं कि इस विषय में ट्विटर पर फिर कोई रिप्लाई होता है या नहीं. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण रद्द कर दिया गया था. इस सीरीज का पहला मैच ड्रॉ हो गया था. इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच भारत ने जीता था. तीसरे टेस्ट मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. चौथे टेस्ट मैच में भारत ने जीत दर्ज कर सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली थी. पांचवें टेस्ट मैच के परिणाम पर सभी कि नजरें थीं लेकिन ये शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया. 

Source : News Nation Bureau

माइकल वॉन akash chopda twitter ट्विटर आकाश चोपड़ा ipl2021 ipl-2021 Vaughan IPLNEWS indian premier league former cricketer Michael Vaughan
      
Advertisment