IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी बनाम आयुष म्हात्रे, किसमें है सबसे ज्यादा दम? आंकड़ों में ये युवा है आगे

IPL 2025: आईपीएल 2025 में दो युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया. राजस्थान रॉयल्स के वैभव सूर्यवंशी और चेन्नई सुपर किंग्स के आयुष म्हात्रे वो नाम हैं.

IPL 2025: आईपीएल 2025 में दो युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया. राजस्थान रॉयल्स के वैभव सूर्यवंशी और चेन्नई सुपर किंग्स के आयुष म्हात्रे वो नाम हैं.

author-image
Raj Kiran
New Update
Vaibhav Suryavanshi vs Ayush Mhatre This youngster is ahead in terms of stats

IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी बनाम आयुष म्हात्रे, किसमें है सबसे ज्यादा दम? आंकड़ों में ये युवा है आगे Photograph: (X)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग हर साल कई सारे युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करता है. दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में खेलकर बहुत सारे प्लेयर्स अपने टैलेंट का लोहा मनवाते हैं. इससे इंडियन क्रिकेट को काफी फायदा होता है.

Advertisment

उनके पास टैलेंटेड खिलाड़ियों की कभी कमी नहीं होती. इस सीजन वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे दो ऐसे युवा क्रिकेटर रहे हैं, जिन्होंने आईपीएल में अपनी चमक बिखेरी. दोनों के ही आंकड़े जबरदस्त हैं. ऐसे में ये कह पाना काफी मुश्किल है कि कौन ज्यादा बेहतर है. 

वैभव सूर्यवंशी का ऐसा रहा प्रदर्शन

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से एक 14 साल के खिलाड़ी ने डेब्यू किया. बिहार के इस होनहार खिलाड़ी का नाम वैभव सूर्यवंशी है. लेफ्ट आर्म बैटर ने अपने तीसरे ही मैच में शतक ठोक दिया. वैभव ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 बॉल पर शतक जड़ा. वह आईपीएल में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने.

साथ ही इस खिलाड़ी ने भारत की ओर से इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने इस सीजन 7 मैचों की इतनी ही पारियों में 252 रन ठोके. जिसमें एक शतक व एक अर्धशतक शामिल है. वैभव का औसत 36 व स्ट्राइक रेट 206.55 का रहा है. 

ये भी पढ़ें: Orange Cap: विराट कोहली ऑरेंज कैप से हुए बहुत दूर, नंबर-1 बनने के लिए बनाने होंगे अब इतने रन

आयुष म्हात्रे के कुछ ऐसे हैं आंकड़े

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 17 साल के आयुष म्हात्रे ने आईपीएल 2025 में अपना डेब्यू किया. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 6 मैचों की इतनी ही पारियों में 206 रन ठोक दिए. इस दौरान उनका औसत 34.33 व स्ट्राइक रेट 187.27 का रहा. आयुष के बल्ले से एक अर्धशतकीय पारी आई. आरसीबी के खिलाफ उन्होंने अपना सर्वोच्च स्कोर (94) बनाया. 

दोनों में से ये खिलाड़ी ज्यादा बेहतर

वैभव सूर्यवंशी व आयुष म्हात्रे दोनों ने आईपीएल 2025 में ओपनिंग की भूमिका निभाई है. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच फिलहाल एक मैच का अंतर है. आयुष ने वैभव से एक मुकाबला कम खेला है. हालांकि इसके बावजूद वह आंकड़ों में राजस्थान के खिलाड़ी से ज्यादा पीछे नहीं हैं. बिहार के 14 वर्षीय क्रिकेटर इस समय आयुष म्हात्रे से मैच, रन, औसत, स्ट्राइक रेट व सर्वोच्च स्कोर के मामले में आगे हैं. 

 

ये भी पढ़ें: Virat Kohli: अनुष्का शर्मा के साथ पिकलबॉल खेलते नजर आए विराट कोहली, दोनों ने विपक्षी टीम के छुड़ाए पसीने

IPL 2025 ipl indian premier league इंडियन प्रीमियर लीग vaibhav suryavanshi ayush mhatre
      
Advertisment