IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 47वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के 14 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने जो पारी खेली है वो लंबे समय तक याद रखी जाएगी. वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल की उम्र में शतक जड़ आईपीएल और टी20 क्रिकेट के इतिहास के कई रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है. गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ इस मैच में वैभव सूर्यवंशी ने 38 गेंद पर 101 रनों की पारी खेली.
T20 क्रिकेट इतिहास में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने Vaibhav Suryavanshi
टी20 क्रिकेट के इतिहास में शतक लगाने वाले वैभव सूर्यवंशी सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल और 32 दिन की उम्र में शतक लगाया है. इससे पहले टी20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड विजय जोल के नाम पर था, जिन्होंने महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए मुंबई के खिलाफ साल 2013 में 18 साल और 118 दिन की उम्र में शतक लगाया था.
आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी
वैभव सूर्यवंशी आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने यूसुफ पठान को पीछे छोड़ दिया है. यूसुफ पठान ने 37 गेंद पर शतक लगाया था. जबकि वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 35 गेंद पर शतक जड़ दिया. आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. गेल ने 30 गेंद पर शतक जड़ा था. वैभव अब दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं.
इतना ही नहीं आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए ये किसी भी बल्लेबाज की ओर से लगाया गया सबसे तेज शतक है, हालांकि अर्धशतक के मामले में वे दूसरे नंबर पर हैं.
IPL 2025 की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के
IPL 2025 में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) पहले खिलाड़ी बन गए हैं. वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ इस मैच में कुल 11 छक्के लगाए. इससे पहले अभिषेक शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 10 छक्के लगाए थे.
IPL 2025 में सबसे तेज अर्धशतक
Vaibhav Suryavanshi आईपीएल 2025 में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने LSG के खिलाड़ी निकोलस पूरन को पीछे छोड़ दिया है. निकोलस पूरन ने 18 गेंद पर 50 रन बनाए थे, लेकिन अब वैभव सूर्यवंशी ने 17 गेंद पर अर्धशतक जड़ दिया है.
IPL 2025 में वैभव सूर्यवंशी ने किया डेब्यू
IPL 2025 में वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ में खरीदा था. उनका ये आईपीएल का सिर्फ तीसरा ही मैच है. इस 14 साल के युवा खिलाड़ी ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की वो आने वाले दिन में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी बन सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी का शतक पूरा होते ही अपनी इंजरी भूले राहुल द्रविड़, यूं मनाया जश्न, वायरल हुई वीडियो
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 36 साल के स्टार गेंदबाज के एक ओवर में जड़ दिए 26 रन, बन गए सबसे युवा खिलाड़ी