/newsnation/media/media_files/2025/02/19/8H2zqcKNCTe9VI2AxedQ.jpg)
WPL 2025 के छठे मैच में UPW का मुकाबला DCW से होगा, ये हो सकती है ड्रीम टीम Photograph: (Social Media)
UP-W vs DEL-W Dream11 Prediction: 14 फरवरी से शुरू हुए वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के छठे मैच में यूपी वॉरियर्स (UPW) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होगा. यह मुकाबला 19 फरवरी को वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा. दोनों टीमें इस मैच में जीत हासिल करने के लिए पूरी ताकत लगाएंगी. यूपी वॉरियर्स ने अपना पहला मैच गुजरात जायंट्स से हारकर शुरुआत की थी, जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को हराया था,DC को दूसरे मैच में आरसीबी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. यूपी वॉरियर्स की टीम अपनी पहली जीत की तलाश में मैदान में उतरेगी.
कहां और कब होगा मैच ?
डेट और टाइम: बुधवार, 19 फरवरी, शाम 7:30 बजे IST
स्टेडियम का नाम: कोटाम्बी स्टेडियम, वडोदरा
यूपी वॉरियर्स वीमेंस टीम की संभावित 11
किरण नवगिरे, वृंदा दिनेश, उमा छेत्री (विकेट कीपर), दीप्ति शर्मा (कप्तान), ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, श्वेता सेहरावत, अलाना किंग, सोफी एक्लेस्टोन, साइमा ठाकोर/अंजलि सरवानी, क्रांति गौड़
दिल्ली कैपिटल्स वीमेंस टीम संभावित 11
शेफाली वर्मा, मेग लैनिंग (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, मारिजाने काप, जेस जोनासेन, सारा ब्राइस (विकेट कीपर), शिखा पांडे, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि
First home game of the season, time to get the first win. 👊🔥#UPWarriorz#TATAWPL#UPWvDCpic.twitter.com/dJBUxFg9oJ
— UP Warriorz (@UPWarriorz) February 18, 2025
पिच और मौसम की रिपोर्ट
वडोदरा की पिच गेंदबाजों के लिए शुरुआत में मददगार हो सकती है. पहले कुछ मैचों को देखते हुए, दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती हैं. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 170+ का स्कोर बनाने का लक्ष्य रखेगी, क्योंकि इससे कम स्कोर का पीछा करना आसान हो सकता है. मौसम साफ रहने की उम्मीद है, जिससे मैच बिना किसी रुकावट के खेला जा सकेगा.
ड्रीम11 के लिए बेस्ट संभावित फैंटेसी टीम
टीम 1:
विकेटकीपर: सारा ब्राइस
बल्लेबाज: शेफाली वर्मा, मेग लैनिंग, चमारी अटापट्टू
ऑलराउंडर: ग्रेस हैरिस, मरीज़ाने कैप, दीप्ति शर्मा
गेंदबाज: ताहलिया मैक्ग्रा, एनाबेल सदरलैंड, सोफी एकलेस्टन, शिखा पांडे
कप्तान: एनाबेल सदरलैंड
उपकप्तान: दीप्ति शर्मा
टीम 2:
विकेटकीपर: उमा छेत्री
बल्लेबाज: शेफाली वर्मा, मेग लैनिंग, जेमिमाह रॉड्रिग्स
ऑलराउंडर: मिन्नू मनी, मरीज़ाने कैप, दीप्ति शर्मा
गेंदबाज: ताहलिया मैक्ग्रा, एनाबेल सदरलैंड, सोफी एकलेस्टन, शिखा पांडे
कप्तान: शेफाली वर्मा
उपकप्तान: सोफी एकलेस्टन
यह मैच दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है. यूपी वॉरियर्स पहली जीत की तलाश में हैं, जबकि दिल्ली कैपिटल्स पिछली हार से उबरना चाहेंगी. दोनों टीमों में स्टार खिलाड़ी हैं, जो मैच को रोमांचक बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Most Catches: कौन है भारत का सबसे ज्यादा कैच लेने वाला क्रिकेटर?
ये भी पढ़ें- ICC ODI Ranking: शुभमन गिल बने नंबर-1 वनडे बल्लेबाज, बाबर आजम को छोड़ा पीछे