IPL 2025: सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज,ये खिलाड़ी है नंबर 1

IPL 2025: आईपीएल 2025 में अब तक खेले गए मुकाबलों में ईशान किशन सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप की रेस में आगे चल रहे हैं. उनके अलावा निकोलस पूरन और मिचेल मार्श भी इस लिस्ट में शामिल हैं. आइए जानें टॉप 5 बल्लेबाज कौन से हैंं.

IPL 2025: आईपीएल 2025 में अब तक खेले गए मुकाबलों में ईशान किशन सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप की रेस में आगे चल रहे हैं. उनके अलावा निकोलस पूरन और मिचेल मार्श भी इस लिस्ट में शामिल हैं. आइए जानें टॉप 5 बल्लेबाज कौन से हैंं.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
Top 5 batsmen who scored the most runs IPL 2025

IPL 2025: सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज,ये खिलाड़ी है नंबर 1 Photograph: (Social Media)

Most runs in Indian Premier League 2025: IPL 2025 की शुरुआत हो चुकी है और अब तक 4 मैचेस खेले जा चुके हैं. हर सीजन की तरह इस बार भी बल्लेबाजों के बीच ऑरेंज कैप जीतने की रेस लगी हुई है. फिलहाल, सनराइजर्स हैदराबाद के ईशान किशन सबसे ज्यादा रन बनाकर इस रेस में आगे चल रहे हैं. उनके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन और मिचेल मार्श भी शानदार प्रदर्शन कर के इस लिस्ट में अपनी जगह बना चुके हैं. आइए जानते हैं इस रेस में टॉप 5 खिलाड़ी कौन से हैं.

ईशान किशन ने किया कमाल

Advertisment

ईशान किशन ने आईपीएल 2025 में अपनी पहली ही पारी में 106 रन बना दिए. खास बात ये रही कि उन्होंने ये रन सिर्फ 47 गेंदों में बना दिए. उनका स्ट्राइक रेट 225.53 रहा, जो किसी भी बल्लेबाज के लिए शानदार माना जाता है. इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 6 छक्के लगाए. उनकी धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने 286 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया और मैच 44 रनों से जीत लिया.

निकोलस पूरन भी नहीं हैं पीछे 

लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन भी इस सीजन में शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. उन्होंने अपने पहले ही मैच में 75 रनों की तूफानी पारी खेली. पूरन ने इस पारी में 6 चौके और 7 छक्के जड़े और उनका स्ट्राइक रेट 250 का रहा. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ यह पारी खेली और गेंदबाजों की जमकर धुनाई की.

मिचेल मार्श ने भी दिखाया दमलखनऊ सुपर जायंट्स के ही मिचेल मार्श भी ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल हो गए हैं. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 36 गेंदों में 72 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के जड़े. उनका स्ट्राइक रेट 200 का रहा, लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम मैच जीत नहीं सकी और दिल्ली ने 1 विकेट से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया.

ऐसी है टेबल 

Player
year 
MatInnsNORunsHSAveBFSR100504s6s
Ishan Kishan (SRH)2025-2025111106106*-47225.531-116
N Pooran (LSG)2025-202511-757575.0030250.00-167
MR Marsh (LSG)2025-202511-727272.0036200.00-166
DC Jurel (RR)2025-202511-707070.0035200.00-156


आगे क्या होगा?

आईपीएल 2025 की शुरुआत में ही बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिल रहा है. ईशान किशन, निकोलस पूरन और मिचेल मार्श जैसे बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं. लेकिन टूर्नामेंट अभी लंबा है और आने वाले मैचों में ऑरेंज कैप की रेस में कई और खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं. अब देखने वाली बात होगी कि ईशान किशन अपनी टॉप पोजीशन बनाए रख पाते हैं या कोई और बल्लेबाज उन्हें पीछे छोड़ देगा.

ये भी पढ़ें:IPL 2025: अपनी पुरानी टीम के खिलाफ खाता भी नहीं खोल पाए 27 करोड़ वाले ऋषभ पंत, शून्य पर ही हो गए आउट

ये भी पढ़ें:IPL 2025: 'आईपीएल में मसाला डालने की जरूरत नहीं थी', MS Dhoni को पसंद नहीं आया ये नियम

IPL 2025
Advertisment