IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का प्लेऑफ राउंड जल्द ही शुरू होने वाला है. गुजरात, पंजाब, आरसीबी और मुंबई की टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है और फिलहाल टॉप-2 की रेस जारी है. लेकिन, इस बीच गुजरात टाइटंस की टीम फॉर्म खोती दिख रही है और प्लेऑफ से ठीक पहले उनकी सबसे बड़ी कमजोरी जगजाहिर हो गई है.
GT की कमी हुई उजागर
आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ में तो जगह पक्की कर ली, लेकिन अब पिछले 2 मैचों में उसे लगातार 2 हार मिली है, जो उसके लिए बड़ा झटका है. अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टॉम मूडी ने GT की सबसे बड़ी कमी के बारे में बताया है. उनका कहना है कि गुजरात का बॉलिंग अटैक ही उसकी सबसे बड़ी कमजोरी बन गया है.
मूडी ने कहा, 'ये चिंता की बात है कि टीम के कई गेंदबाज गलत समय पर फॉर्म गंवा रहे हैं. फाइनल में पहुंचने से पहले खेल के एक एऱिया तो आपको पूरी तरह आश्वस्त होना चाहिए, जो है टीम का बॉलिंग अटैक. अगर मैं उनके बॉलिंग अटैक पर गौर करूं, तो सिर्फ एक ही ऐसा बॉलर है, जो अच्छी बॉलिंग कर रहा है, बाकी सब तो फॉर्म हासिल करने की कोशिश ही कर रहे हैं. गुजरात के बॉलर्स बॉल के साथ साझेदारी नहीं बना पा रहे हैं.'
लगातार 2 मैच हार चुकी है गुजरात
गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 में अपना3 आखिरी लीग मैच चेन्नई सुपर किंग्स के साथ अहमदाबाद में खेला. उस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने आई CSK ने गुजरात के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और 230 रन बना डाले.
राशिद खान, मोहम्मद सिराज सारे गेंदबाजों की पिटाई हुई, जो वाकई गुजरात की आउट ऑफ फॉर्म होती बॉलिंग इकाई को दर्शाता है. इतना ही नहीं इससे पहले 22 मई को गुजरात ने LSG के खिलाफ मैच खेला था, जिसमें उन्हें लखनऊ के हाथों हार मिली थी और वहां भी हार की बड़ी वजह उनके बॉलर थे. क्योंकि पहले बैटिंग करने आई LSG ने 235 रन बोर्ड पर लगा दिए थे.
IPL 2025 में GT का प्रदर्शन
गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 में खेले गए 14 लीग मैचों ेमं 9 मैच जीते हैं और 5 मैचों में हार का सामना किया है. 18 अंकों के साथ ये टीम फिलहाल टेबल टॉपर बनी हुई है. मगर, वह टॉप-2 में फिनिश कर पाएगी या नहीं, ये तो बची हुई टीमों के मैच खत्म होने के बाद ही पता चल पाएगा.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: PBKS vs MI मैच हुआ रद्द, तो पंजाब और मुंबई में से किस टीम को होगा फायदा
ये भी पढ़ें: IPL 2025: भले ही सीएसके का प्रदर्शन रहा खराब, मगर धोनी ने आईपीएल 2025 में बनाए ये बड़े रिकॉर्ड