IPL 2025: आज के डबल हेडर से बदल जाएगा प्लेऑफ का समीकरण, इन टीमों को होगा जबरदस्त फायदा

IPL 2025: आईपीएल 2025 में 18 मई को डबल हेडर होगा. जिसके तहत दो मैच खेले जाएंगे. इन दो मुकाबलों के बाद प्लेऑफ के समीकरण में काफी बदलाव आने वाला है.

IPL 2025: आईपीएल 2025 में 18 मई को डबल हेडर होगा. जिसके तहत दो मैच खेले जाएंगे. इन दो मुकाबलों के बाद प्लेऑफ के समीकरण में काफी बदलाव आने वाला है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Today's double header including rr vs pbks and dc vs gt will change the playoff equation in the ipl 2025

IPL 2025: आज के डबल हेडर से बदल जाएगा प्लेऑफ का समीकरण, इन टीमों को होगा जबरदस्त फायदा Photograph: (X)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में रविवार को दो मैच आयोजित किए जाएंगे. दिन के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के सामने पंजाब किंग्स खड़ी होगी. यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा.

Advertisment

वहीं शाम के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर गुजरात टाइटंस से होगी. दिल्ली में स्थित अरुण जेटली स्टेडियम इस बड़े मैच की मेजबानी करने वाला है. प्लेऑफ के समीकरण के लिहाज से ये दोनों ही मैच काफी अहम होंगे. 

बदलेगा प्लेऑफ का समीकरण

18 मई को अगर राजस्थान रॉयल्स अपने घर में पंजाब किंग्स को हराने में कामयाब रहती है, तो आरसीबी को इसका काफी फायदा पहुंचेगा. रजत पाटीदार की अगुवाई वाली टीम अंतिम-4 में अपनी जगह पक्की कर लेगी. दूसरे मैच में अगर गुजरात टाइटंस दिल्ली कैपिटल्स को हरा देती है, तो गुजरात के साथ-साथ आरसीबी प्लेऑफ में क्वालीफाई कर जाएगी.

अगर GT के साथ-साथ पंजाब भी जीत दर्ज करने में सफल होती है, तो इन दोनों टीमों के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. वहीं अगर पंजाब राजस्थान को व दिल्ली गुजरात को पराजित करती है, तो कोई भी टीम क्वालीफाई नहीं कर पाएगी. 

ये भी पढ़ें: Virat Kohli County: क्या इंग्लैंड के लिए काउंटी खेलेंगे विराट कोहली? मुंहमांगे पैसे देने को तैयार ये टीम

प्वॉइंट्स टेबल का ऐसा है हाल

IPL 2025 के प्वॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो आरसीबी इस समय शीर्ष पर काबिज है. इस टीम के फिलहाल 17 अंक हैं. 16 अंक लेकर गुजरात टाइटंस दूसरे पायदान पर मौजूद है. तीसरे पायदान पर पंजाब किंग्स के 15 अंक हैं. मुंबई इंडियंस तालिका में 14 अंक लेकर चौथे नंबर पर है.

दिल्ली कैपिटल्स के 13 अंक हैं और वह पांचवे स्थान पर है. कोलकाता नाईट राइडर्स (12) और लखनऊ सुपर जायंट्स क्रमश: छठे व सातवें स्थान पर है. इनमें से केकेआर बीते दिन अंतिम-4 की दौर से बाहर हो गई. उनका रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विरुद्ध चिन्नास्वामी में होने वाला मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया. 

29 मई से प्लेऑफ की शुरुआत

प्लेऑफ के मुकाबले 29 मई से खेले जाएंगे. बीसीसीआई ने पिछले दिनों नया शेड्यूल जारी किया. जिसके मुताबिक 3 जून को आईपीएल 2025 का फाइनल होगा. फिलहाल इन मैचों के वेन्यू तय नहीं किए गए हैं. 

 

ये भी पढ़ें: Virat Kohli: विराट कोहली को मिलेगा भारत रत्न? पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने की सिफारिश

IPL 2025 ipl rcb rr-vs-pbks indian premier league इंडियन प्रीमियर लीग DC vs GT
      
Advertisment