Virat Kohli: विराट कोहली को मिलेगा भारत रत्न? पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने की सिफारिश

Virat Kohli: विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट के लिए काफी अहम योगदान दिया है. हाल ही में भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने उन्हें भारत रत्न देने की मांग की.

Virat Kohli: विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट के लिए काफी अहम योगदान दिया है. हाल ही में भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने उन्हें भारत रत्न देने की मांग की.

author-image
Raj Kiran
New Update
Virat Kohli should be honoured with the Bharat Ratna suggests former indian legend

Virat Kohli: विराट कोहली को मिलेगा भारत रत्न? पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने की सिफारिश Photograph: (X)

Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली 2008 से इंडियन क्रिकेट के लिए अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं. उन्होंने अपने दम पर भारत को न जाने कितने मुकाबले जिताए हैं. 36 वर्षीय खिलाड़ी को मॉडर्न डे क्रिकेट का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता है.

Advertisment

विराट ने तीनों फॉर्मैट में अपना दबदबा कायम किया. हाल ही में दिग्गज क्रिकेटर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया. इसी बीच दिल्ली के क्रिकेटर को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' देने की मांग की गई है. 

विराट कोहली को मिलेगा भारत रत्न!

भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे धुरंधर क्रिकेटरों की बात होगी, तो सूची में विराट कोहली का नाम शुमार होगा. वह करीब 17 साल से देश के लिए खेलते आ रहे हैं. इस दौरान कोहली ने ढेरों रिकॉर्ड अपने नाम किए.

इसके अलावा उन्होंने भारत को 4 आईसीसी ट्रॉफी जिताने में मदद की. बीते दिन टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने विराट कोहली को भारत रत्न देने की मांग की. 38 वर्षीय दिग्गज ने आईपीएल 2025 के दौरान कमेंट्री करते हुए ये बात कही. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच पर किसे मिलेगी मदद? जहां होगी DC vs GT की भिड़ंत

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने दिया ये बयान

आरसीबी बनाम केकेआर आईपीएल 2025 मैच से पहले स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में बात करते हुए सुरेश रैना ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने विराट कोहली को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से सम्मानित करने की मांग की. रैना ने कहा, "विराट कोहली को भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान के लिए भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाना चाहिए". बता दें कि सचिन तेंदुलकर इकलौते क्रिकेटर हैं, जिन्हें भारत रत्न मिला है. 

कुछ ऐसा है इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड

विराट कोहली ने 18 अगस्त, 2008 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक उन्होंने भारत के लिए 123 टेस्ट, 302 वनडे व 125 टी20 मुकाबले खेले हैं. टेस्ट में उनके नाम 9230 रन दर्ज है. वनडे में इस खिलाड़ी ने 50 शतकों की मदद से 14181 रन बनाए हैं.

इस फॉर्मैट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने के मामले में वह पहले नंबर पर हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली के बल्ले से एक शतक व 38 अर्धशतक की मदद से 4188 रन निकले. 

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: RR vs PBKS के मैच में इन्हें चुनकर आप बना सकते हैं अपनी ड्रीम11 टीम, कप्तानी के लिए ये खिलाड़ी है बेस्ट विकल्प

Virat Kohli IPL 2025 ipl suresh raina Virat Kohli Retirement Virat Kohli Bharat Ratna
      
Advertisment