IPL 2025: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच पर किसे मिलेगी मदद? जहां होगी DC vs GT की भिड़ंत

IPL 2025: DC vs GT मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाने वाला है. आइए आपको मैच से पहले इस स्टेडियम की पिच के मिजाज के बारे में बताते हैं.

IPL 2025: DC vs GT मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाने वाला है. आइए आपको मैच से पहले इस स्टेडियम की पिच के मिजाज के बारे में बताते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
DC vs GT Pitch Report

DC vs GT Pitch Report Photograph: (Social media)

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 60वां मैच खेला जाएगा. प्लेऑफ के लिहाज से ये मैच काफी अहम होगा, क्योंकि दोनों ही टीमें इस रेस में हैं. जहां, गुजरात 16 अंकों के साथ टेबल टॉपर है, तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स 13 अंकों के साथ 5वें नंबर पर है. ऐसे में दिल्ली और गुजरात के बीच कांटे की टक्कर होगी. तो आइए मैच से पहले आपको बताते हैं कि अरुण जेटली स्टेडियम की पिच इस मैच के दौरान कैसा बर्ताव करने वाली है.

Advertisment

कैसी होगी दिल्ली की पिच?

दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस आमने-सामने होंगी. इस मैदान को बल्लेबाजों के अनुकूल माना जाता है. तेज आउटफील्ड और छोटी बाउंड्री होने के चलते बल्लेबाजों को तेजी से रन बनाने में मदद मिलती है. इस पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा कुछ नहीं है.

इसलिए उन्हें विकेट चटकाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है. हालांकि, स्पिनरों को पिच से मदद मिलती है और वह मैच पलटने का दम रखते हैं. आपको बता दें, अरुण जेटली स्टेडियम की पिच काली मिट्‌टी से बनी हुई है, जो काफी कठोर और सपाट है.

कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?

रविवार को दिल्ली में बारिश होने की उम्मीद तो नहीं है, लेकिन खिलाड़ियों को गर्मी से दो-दो हाथ करने पड़ेंगे. मौसम की बात करें, तो मैच के दौरान आसमान बिलकुल साफ रहने वाला है. तापमान 42 से 29 डिग्री तक रहने वाला है. हवा 16 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही है. ह्यूमिडिटी 25% तक रहने की उम्मीद है.

अरुण जेटली स्टेडियम में IPL रिकॉर्ड

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अब तक 93 IPL मैच खेले जा चुके हैं. इसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 45 मैच जीते हैं, जबकि चेज करने वाली टीम ने 47 मैच जीते हैं. DC ने अपने घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम में 86 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 36 मैच में जीत और 47 मुकाबलों में हार का सामना किया है. इस बीच 1 मैच बेनतीजा और 2 मैच टाई रहे. वहीं, गुजरात टाइटंस की बात करें, तो GT ने इस मैदान पर 2 मैच खेले हैं, जिसमें 1 मैच जीता है और एक में हार मिली है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB फैंस से एबी डिविलियर्स वादा, फाइनल में पहुंची, तो करेंगे ये दिल जीतने वाला काम

IPL 2025 ipl indian premier league Indian Premier League 2025
      
Advertisment