RCB vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आरसीबी जब जब अपने घर में खेली है उसे हार का सामना करना पड़ा है. पंजाब किंग्स के खिलाफ 18 अप्रैल को जब आरसीबी एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में उतरी तो फैंस को उससे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी. लेकिन टीम ने बैटिंग में निराश किया. पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी 14 ओवर में 9 विकेट पर 95 रन बना सकी.
टिम डेविड का तूफानी अर्धशतक
पहले बैटिंग करने उतरी आरसीबी की बल्लेबाजी बेहद निराशाजनक रही. टीम 63 के स्कोर पर अपने 9 विकेट गंवा चुकी थी. टिम डेविड ने अगर 26 गेंद पर 3 छक्के और 5 चौके की मदद से नाबाद 50 रन नहीं बनाए होते तो टीम 95 के स्कोर पर नहीं पहुंच पाती. टिम ने 14 ओवर की में लगातार 3 छक्के लगाए.
बारिश बनी बाधा
आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच हुए रोमांचक मैच बारिश की बाधा पड़ी जिसकी वजह से टॉस निर्धारित समय से शुरु नहीं हो सका. मैच लगभग 2 घंटे 15 मिनट की देरी से शुरु हुआ. इसी वजह से 20 ओवर की जगह मैच 14 ओवर का खेला गया.
सिर्फ 2 बल्लेबाज 2 अंकों में पहुंचे
आरसीबी के 9 बल्लेबाज आउट हुए लेकिन सिर्फ 2 ही बल्लेबाज ऐसे रहे जो 2 अंकों में पहुंचे. टिम डेविड नाबाद 50 के अलावा कप्तान रजत पाटीदार ने 18 गेंद पर 23 रन की पारी खेली. तीसरे टॉप स्कोरर भुवनेश्वर कुमार रहे जिन्होंनें 8 रन बनाए.
पंजाब किंग्स की घातक गेंदबाजी
पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स दोनों ने ही आरसीबी के बल्लेबाजों को परेशान किया. अर्शदीप सिंह ने 3 ओवर में 23 रन देकर 2, मार्को यानसेन ने 3 ओवर में 10 रन देकर 2, चहल ने 3 ओवर में 11 रन देकर 2 और हरप्रीत बराड़ ने 2 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: धोनी, रोहित और कोहली की तरह 18वां सीजन खेल रहे इस खिलाड़ी को BCCI ने नहीं दिया कोई सम्मान, यूजर्स ने बताया नाइंसाफी
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: IPL 2025 के बीच रोहित शर्मा ने दूसरी T20 लीग की ट्रॉफी का किया अनावरण