IPL 2025: चालाक निकली मुंबई इंडियंस, जिसे सस्ते में किया रिटेन, उसने बैक टू बैक लगाया तीसरा शतक

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस के एक खिलाड़ी ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सभी को भौचक्का कर दिया है. उसने बैक टू बैक 3 सेंचुरी लगा दी है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
mumbai indians ipl 2025 mega auction

IPL 2025

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन को शुरू होने में कुछ ही घंटे बचे हैं. इससे ठीक पहले मुंबई इंडियंस के एक खिलाड़ी ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सभी को भौचक्का कर दिया है. पहले उसने इंटरनेशनल क्रिकेट में बैक टू बैक 2 सेंचुरी बनाईं और अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक लगाकर इतिहास रच दिया. अब तक तो आप समझ ही गए होंगे कि हम मुंबई इंडियंस के किस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं...

Advertisment

बैक टू बैक 3 शतक 

हम बात कर रहे हैं मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा की... जी हां, 22 साल के इस बल्लेबाज ने बैक टू बैक तीसरा शतक लगा दिया है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तिलक ने आज 67 गेंदों पर 151 रनों की कमाल की पारी खेली है. ना केवल ये उनका लगातार तीसरा शतक है बल्कि इसी के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया है. वह T20s क्रिकेट में सबसे बड़ा इंडिविज्युअल स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

तिलक वर्मा ने रचा इतिहास

तिलक वर्मा टी20 क्रिकेट में सेंचुरी की हैट्रिक लगाने वाले दुनिया के इकलौते क्रिकेटर बन गए हैं. उनके अलावा दुनिया का कोई भी बल्लेबाज इस फॉर्मेट में लगातार 3 शतक नहीं लगा सका है. तिलक ने मेघालय से पहले साउथ अफ्रीका में लगातार 2 मैचों में सेंचुरी लगाई थी.

उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 में नाबाद 107 और चौथे टी20 में नाबाद 120 रन की पारी खेली थी. सीरीज में 280 रन बनाने वाले तिलक को प्लेयर ऑफ सीरीज अवॉर्ड अपने नाम किया था.

150 रन का  स्कोर बनाने वाला पहला क्रिकेटर

तिलक वर्मा ने लगातार 3 शतक लगाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड के अलावा एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. वह टी20 क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने अपने सीनियर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड तोड़ा है. अय्यर ने 21 फरवरी, 2019 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सिक्किम के खिलाफ खेलते हुए 147 रन की पारी खेली थी.

मुंबई इंडियंस ने 8 करोड़ में किया है रिटेन

विस्फोटक बल्लेबाज तिलक वर्मा जिस खतरनाक फॉर्म में हैं, उसका फायदा आने वाले समय में मुंबई इंडियंस को भी होने वाला है. फ्रेंचाइजी ने इस बल्लेबाज पर भरोसा किया था और उसे 8 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. ये कहना गलत नहीं होगा कि यदि वह रिटेन ना किए गए होते और नीलामी में आते, तो जाहिर तौर पर उनका हालिया फॉर्म देखते हुए उन्हें और बड़ी रकम मिल सकती थी.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: हर भारतीय का सीना चौड़ा कर देगा जसप्रीत बुमराह का ये रिकॉर्ड, 17 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में हुआ ऐसा

ये भी पढ़ें: IPL 2025: रिटेन प्लेयर्स, पर्स वैल्यू और स्ट्रैटजी... यहां मिलेगी राजस्थान रॉयल्स से जुड़ी हर जानकारी

आईपीएल Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन आईपीएल 2025 Tilak Varma cricket news in hindi sports news in hindi IPL 2025 ipl indian premier league
      
Advertisment