/newsnation/media/media_files/2024/11/23/BCACcabPLYSkU8eXcxiM.jpg)
ipl 2025 mega auction rajastha royals
IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स ने रिटेंशन में सबसे ज्यादा पैसे खर्च किए और 6 प्लेयर्स को रिटेन कर अपने साथ रखा. उन्होंने कोर टीम को हिलने नहीं दिया. लेकिन, अब उनके पर्स में काफी कम पैसे बचे हुए हैं, जिससे टीम तैयार करना उनके लिए चुनौतीपूर्ण होने वाला है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको राजस्थान रॉयल्स की सारी डीटेल्स बताते हैं... उन्होंने किस प्लेयर को कितने में रिटेन किया, पर्स में कितने पैसे हैं और वह नीलामी में किस स्ट्रैटजी के साथ उतरना चाहेगी.
6 खिलाड़ी राजस्थान ने किए रिटेन
संजू सैमसन 18 करोड़
यशस्वी जायसवाल 18 करोड़
रियान पराग 14 करोड़
ध्रुव जुरेल 14 करोड़
शिमरॉन हेटमायर 11 करोड़
संदीप शर्मा 4 करोड़
पर्स में कितने पैसे बचे हैं?
IPL 2025 के लिए टीमें तैयार करने के लिए सभी टीमों के पास 120 करोड़ रुपये थे. राजस्थान रॉयल्स की बात करें, तो इस टीम ने रिटेंशन में ही अपना आधे से अधिक पर्स खाली कर दिया है. फ्रेंचाइजी ने 79 करोड़ रुपये खर्च कर दिए. अब इस टीम के पर्स में 41 करोड़ रुपये बाकी हैं. जी हां, नीलामी में शामिल होने वाली सभी टीमों में से राजस्थान के पास सबसे छोटा पर्स है.
स्पेशल रणनीति के साथ नीलामी में आएगी राजस्थान रॉयल्स
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स के पास 6 खिलाड़ी मौजूद हैं. कम से कम टीम को अगले सीजन के लिए 18-20 प्लेयर्स के साथ स्क्वाड तैयार करना होगा. इसके लिए राजस्थान ने स्पेशल रणनीति तैयार की होगी. पूरी टीम तैयार करने के लिए राजस्थान अंडररेटेड प्लेयर्स पर बोली लगाती नजर आ सकती है.
नीलामी में 574 खिलाड़ियों के नाम शॉर्टलिस्ट किए गए हैं. ऐसे में जब बाकी की टीमें हाईप्रोफाइल प्लेयर्स पर निशाना साधेंगी, तब राजस्थान अंडररेटेड लेकिन अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्लेयर्स को खरीदने की ओर देखेगी और बड़ी ही आसानी से अपनी टीम तैयार कर लेगी.
उदाहरण के लिए ऐसे समझिए, जब नीलामी में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मिचेल स्टार्क और भी कई स्टार तेज गेंदबाज उतर रहे हैं, तो जाहिर तौर पर टी नटराजन, दीपक चाहर जैसे खिलाड़ी RR को सस्ते में मिल सकते हैं. हालांकि, राजस्थान अपने स्टार जोस बटलर को भी वापस खरीदने के बारे में सोच सकती है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: नीलामी में लास्ट मूमेंट पर शॉर्टलिस्ट हुए ये 3 खिलाड़ी, जोफ्रा आर्चर सहित ये नाम हैं शामिल