/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/20/89549955-27.jpg)
this team is going to be a boss in ipl 2022 delhi capitals csk mi( Photo Credit : Twitter)
IPL 2022 : आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) के बाद सभी एक्सपर्ट इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि इन दस टीमों में से कौन सी टीम ऐसी है जो आईपीएल 2022 में अपना जलवा बिखेर सकती है. ऑक्शन मेँ सभी टीमों ने अपना बहुत जोर लगाया कि बड़े-बड़े प्लेयर्स को अपने साथ जोड़ सकें. पर ऐसा वही टीमें कर सकीं जिन्होंने अपने पर्स अमाउंट का अच्छे से इस्तेमाल किया. इसमें सबसे आगे नाम आ रहा है दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का. जी हां एक्सपर्ट बह मान रहे हैं कि दिल्ली ने एक मजबूत टीम को अपने साथ बना लिया है.
यह भी पढ़ें - गांगुली और द्रविड़ को लेकर साहा का बड़ा खुलासा, मच सकता है हंगामा
आपको बता ही है कि दिल्ली ने ऋषभ पंत के साथ पृथ्वी शॉ, एनरिक और अक्षर पटेल को अपने साथ जोड़ा था. इसके बाद ऑक्शन में शर्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर, कुलदीप यादव, अश्विन, यश धुल जैसे बड़े पल्र्स को अपने साथ जोड़ने में कामयाब रही. ऐसे में सभी यही उम्मींद कर रहे हैं कि ऋषभ की कप्तानी में ये टीम चेन्नई और मुंबई को भी पीछे करने का दमखम रखती है. अब ये देखने वाली बात होगी किस तरह से ऋषभ पंत अपनी टीम को चलाते हैं.