/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/20/wriddhiman-saha-sourav-ganguly-rahul-dravid-1260x657-76.jpeg)
wriddhiman saha give a big statement on ganguly and dravid( Photo Credit : Twitter)
Wriddhiman Saha on Ganguly and Dravid : आज भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का आखिरी टी20 मैच खेला जा रहा है. इसके बाद भारत को श्रीलंका के साथ 3 टी20 के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 24 फरवरी से हो जाएगी. बीते दिन सेलेक्टर्स ने इस सीरीज के लिए 18 सदस्य की टीम का ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा को टेस्ट की कमान भी सौंप दी है साथ ही दो विकेट कीपर टेस्ट में शामिल किए गए हैं. जिसमें ऋषभ पंत के साथ केएस भरत शामिल हैं. जिसका ये साफ़ मतलब हुआ कि रिद्धिमान साहा के आगे अब सेलेक्टर्स ने सोचना शुरू कर दिया है. अब जब रिद्धिमान साहा का सेलेक्शन नहीं हुआ तो उन्होंने BCCI प्रेजिडेंट सौरव गांगुली और कोच राहुल द्रविड़ को लेकर बहुत बड़ा खुलासा किया है.
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, ' कोच राहुल द्रविड़ ने मुझसे कहा कि अब मुझे संन्यास के बारे में सोचना चाहिए. वहीं जब कुछ दिन पहले जब मेरी बात गांगुली से हुई थी तो उन्होंने कहा था कि बिना किसी टेंशन के मुझे खेल पर ध्यान देना चाहिए। मुझे टीम से कोई भी बाहर नहीं करने वाला है.
रिद्धिमान साहा आगे कहते हैं कि सौरव गांगुली की इस बात से उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ गया था. पर अब जब उनका सेलेक्शन नहीं हुआ है तो वो टूट से गए हैं. साथ ही जब रिद्धिमान साहा ने कानपुर टेस्ट में दर्द के दौरान 61 रन की पारी खेली थी, तब गांगुली ने उन्हें बधाई संदेश भेजा था. अब रिद्धिमान साहा का ये खुलासा भारतीय क्रिकेट में भूचाल ला सकता है.