तो रोहित ने बर्बाद किया इस खिलाड़ी का करियर! मलिंगा से होती थी तुलना

टी. नटराजन (T Natarajan) को अभी उम्मींद है कि टीम में उनकी जगह बन सकती है.  

टी. नटराजन (T Natarajan) को अभी उम्मींद है कि टीम में उनकी जगह बन सकती है.  

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
this player is out from team india rohit sharma rahul dravid

this player is out from team india rohit sharma rahul dravid( Photo Credit : Twitter)

टीम इंडिया (Team India) के अंदर हमने कितनी बार ऐसा देखा है कि कोई प्लेयर शानदार खेल रहा होता है फिर भी उसे टीम में जगह नहीं मिल पाती है. और कभी-कभी किसी प्लेयर को अपना खेल सुधारने के लिए बहुत मोंके मिल जाते हैं. ऐसा ही एक शानदार गेंदबाज है टी. नटराजन (T Natarajan). आपको याद ही होगा कि टी. नटराजन (T Natarajan) की शानदार गेंदबाजी ने उनकी तुलना यॉर्कर मास्टर मलिंगा के साथ होने लगी थी. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : IPL 2022: क्या रहेगा आईपीएल 2022 सीजन का फॅार्मेट, ये हुए अहम बदलाव

टी. नटराजन (T Natarajan) अब टीम इंडिया से बाहर हैं और उन्हें करीब एक साल हो गया टीम में वापिस आए. टी. नटराजन (T Natarajan) के यॉर्कर बुमराह और मलिंगा को भी टक्कर देते हुए नजर आते थे. टी. नटराजन (T Natarajan) का आखिरी मैच मार्च 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ हुआ था. 

करियर की बात करें तो भारत की तरफ से टी. नटराजन (T Natarajan) 1 टेस्ट मैच के साथ 4 टी20 और 2 वनडे खेल चुके हैं. टोटल इन्होने 10 विकेट अपने नाम किए हैं. टी. नटराजन (T Natarajan) के करियर की शुरुआत काफी शानदार रही. वापसी की बात करें तो टी. नटराजन (T Natarajan) को अभी उम्मींद है कि टीम में उनकी जगह बन सकती है.  

MS Dhoni ipl-2022 csk kkr latest IPL news TATA IPL 2022
Advertisment