IPL 2025: आईपीएल 2025 में धमाच मचाएंगे ये 5 विदेशी तेज गेंदबाज, 2 तो बल्ले से भी करते हैं कमाल

IPL 2025: कुछ ही महीनों में आईपीएल 2025 का रोमांच फैंस के सिर चढ़कर बोलेगा. फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस सीजन कई विदेशी खिलाड़ी धमाल मचाते नजर आएंगे.

IPL 2025: कुछ ही महीनों में आईपीएल 2025 का रोमांच फैंस के सिर चढ़कर बोलेगा. फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस सीजन कई विदेशी खिलाड़ी धमाल मचाते नजर आएंगे.

author-image
Roshni Singh
New Update
RCB IPL 2025

IPL 2025: आईपीएल 2025 में तहलका मचाएंगे ये 5 विदेशी खतरनाक तेज गेंदबाज (Social Media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का सीजन बेहद की रोमांचक होने वाला है. इस बार कई स्टार खिलाड़ी किसी और टीम से खेलते नजर आएंगे. इस बार बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों पर भी फैंस की नजरें रहने वाली है जो बल्लेबाजों पर कहर बनके टूटेंगे. चलिए उन 5 विदेशी तेज गेंदबाजों के बारे में बताते हैं जो आईपीएल 2025 में खतरनाक साबित हो सकते हैं.

Advertisment

1. मिचेल स्टार्क

IPL 2025 नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को 11.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. आईपीएल में स्टार्क Delhi Capitals के लिए मैच वीनिंग प्रदर्शन करते नजर आएंगे. वो अपनी तेज और घातक गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं. इस वक्त वो भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में बल्लेबाजों पर कहर बरपा रहे हैं. स्टार्क ने अब तक आईपीएल मे 41 मैचों में 51 विकेट लिए हैं.

2. कगिसो रबाडा

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा. रबाडा पॉपरप्ले में घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. इसके अलावा वो बल्ले से भी जरुरत पड़ने पर लंबे-लंबे छक्के लगा सकते हैं. उनकी तेज गेंदबाजी किसी भी बल्लेबाज के लिए चुनौती साबित हो सकती  है. रबाडा ने 80 आईपीएल मैचों में 117 विकेट लिए हैं.

3. मुंबई इंडियंस – ट्रेंट बोल्ट

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आईपीएल 2025 की नीलामी में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा. बोल्ट की स्विंग गेंदबाजी और अनुभव मुंबई इंडियंस के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है. वो बुमराह के साथ मिलकर बल्लेबाजों के लिए काल बन सकते हैं. बोल्ट ने अब तक 103 आईपीएल मैचों में 121 विकेट लिए हैं.

4. जोश हेजलवुड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा. उनकी सटीक लाइन-लेंथ आरसीबी के लिए कारगर साबित हो सकती है. हेजलवुड ने अब तक 12 मैचों में 35 विकेट लिए हैं.

5. पैट कमिंस

IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया. पिछले सीजन कमिंस ने गेंद और बल्ले दोनों के कमाल का प्रदर्शन किया था. कमिंस लंबे-लंबे छक्के जड़ सकते हैं. कमिंस ने 58 मैचों में 63 विकेट हासिल किए हैं.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: ये 5 धुरंधर अपने प्रदर्शन से सभी को करेंगे हैरान, इनकी नहीं होती ज्यादा चर्चा

यह भी पढ़ें:  Rohit Sharma: 'उंगली करोगे तो शांत थोड़ी...ये बोल बच्चन...', बुमराह से भिड़ने पर रोहित शर्मा ने कोंस्टस को जमकर लताड़ा, देखें Video

  

IPL 2025 mumbai-indians ipl-news-in-hindi Gujarat Titans Mitchel Starc
      
Advertisment